इटावा। इस वर्ष श्रीमती निशा सक्सेना को जनपद इटावा से राज्याध्यापक पुरस्कार के लिए सम्मानित किया जाएगा।यह पुरस्कार 5 सितंबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री के द्वारा दिया जाता है।श्रीमती निशा सक्सेना सन् 2009 से बेसिक शिक्षा विभाग में बतोर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्य कर रही हैं। यह पुरस्कार हर वर्ष शिक्षण में नवाचार और और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्कर्ष शिक्षकों को दिया जाता है।
इस वर्ष उन्हें स्टेट आईसीटी अवार्ड 2025, साहित्य में काम के लिए गिजुभाई बधेगा पुरस्कार,उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के द्वारा तथा लखनऊ में साइंस सिटी में राष्ट्रीय विज्ञान नवाचार पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।उनकी इस उपलब्धि पर बी एस ए डॉ राजेश कुमार,बी ई ओ वीरेंद्र सिंह, ऊषा यादव,डॉ ज्ञान चंद्र सक्सेना,ललित सक्सेना,डा दीपक सक्सेना आदि कई शिक्षक शिक्षकाओ ने हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की है।