Thursday, May 9, 2024
spot_img
HomeMarqueeशबे कद्र में मस्जिदों में रात भर हुई इबादत

शबे कद्र में मस्जिदों में रात भर हुई इबादत

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। रमज़ान की १८ ,२० और २२ की शब में आमाल व नमाज़ का खास दिन माना गया है। शुक्रवार २२ रमज़ान २३ वीं शबे कद्र का आमाल ईशां की नमाज़ के बाद लगभग सभी मस्जिदों में ओलमा की मौजूदगी में कराया गया। चक शिया जामा मस्जिद में मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी, मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार में मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी, इमामबाड़ा मिर्ज़ा नक़ी बेग चकय्यानीम रानीमंडी में मौलाना ज़ीशान हैदर साहब, मस्जिद ए मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा पर मौलाना वसी हसन ने मस्जिदें खदीजा मौलाना मोहम्मद ताहिर, मुसल्ला ए ज़ीशान में मौलाना आमिरुर रिज़वी, मस्जिद मौला अली में मौलाना अम्मार ज़ैदी, मस्जिद गदा हुसैन मौलाना जाबिर अब्बास की इमामत मे रात भर सौ रकात नमाज़ व दुआए मुजीर दुआए तौबा और अस्तग़फार की तस्बीह पढ़ी गई। ईशां की नमाज़ से शुरु हुआ आमाल ए शबे कद्र भोर में फजिर की नमाज़ के बाद खत्म हुआ।
रात भर मस्जिदों में नमाज़ीयों के लिए मस्जिदों की इन्तेज़ामिया कमेटी की ओर से सहरी का भी इन्तेज़ाम किया गया। कहीं ठण्डे शर्बत तो कहीं चाय भी रात भर पिलाई गई।रात भर मस्जिदें नमाज़ीयों से गुलज़ार रहीं। क़ाज़ी जी मस्जिद के मोतिवल्ली शाहरुख क़ाज़ी ने नमाज़ियों को नान्द पसंदा और कोल्डड्रिंक भी बांटी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular