अतिक्रमण, अवैध खनन, अवैध कब्जा और अवैध शराब की बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही होगी : डीएम
शासन की कल्याणकारी योजनाओं को गरीब व पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा
जनसुनवाई में फरियादियों की समस्यायें सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु दिये निर्देश
ललितपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के आईएएस अधिकारी सत्य प्रकाश ने आज 29 अक्टूबर बुधवार को जनपद के जिलाधिकारी के रूप में कलैक्ट्रेट सभागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया और जनसुनवाई कर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण कराया। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया बंधुओं से वार्ता कर जिले के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताएं बतायीं। नवागंतुक जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त करते हुए बताया कि वे 2016 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हे पहली पोस्टिंग चित्रकूट में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में मिली थी।
दूसरी पोस्टिंग जौनपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुप में, फतेहपुर में मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज में सहायक आयुक्त आबकारी एवं झासी में नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहे तथा वर्तमान में ललितपुर में जिलाधिकारी के रुप में पदभार ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जनपद के सभी विभागों में जनता दरबार के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा, निर्धारित समय में विभागों के अधिकारी व वे स्वयं अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करायेंगे, इसके साथ ही रैण्डम आधार पर विभागों का निरीक्षण किया जाएगा और अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा अधिकारियों से सुनिश्चित कराया जाएगा कि वे आम जनता और पत्रकारों के फोन उठाकर उनकी समस्याएं सुनेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि आम जनता और पत्रकार बंधुओं के द्वारा जनपद की जो भी समस्याएं बतायी जायेंगी उनकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। शहर की ज्वलंत समस्या अतिक्रमण, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध खनन, अवैध कब्जे और अवैध शराब की बिक्री से निपटने के लिए मास्टर प्लान बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। बाल विवाह, स्कूल से ड्रॉपआउट किशारियों की शिक्षा और अन्य समस्याओं पर भी अभियान अभियान चलाकर कार्य किया जाएगा और शासन की कल्याणकारी योजनाओं को गरीब व पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने जनसुवाई के दौरान फरियादियों को सुना, एक बुजुर्ग दम्पत्ति ने उनके उपचार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को प्रार्थना पत्र सौंपकर बुजुर्ग दम्पत्ति को आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में चकबंदी के कई प्रकरण आये, जिस पर एसओसी चकबंदी को मौके पर बुलाकर जिले में चकबंदी प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कि चकबंदी और तहसील की टीम बनाकर सम्बंधित ग्रामों में चकबंदी कार्य त्वरित गति से कराया जाए। इसके अलावा एक शिकायत राशन कार्ड में आधार सीड न होने बतायी गई, जिसमें लाभार्थी लगभग दो वर्षों से परेशान हो रहा था, मौके पर ही जिला पूर्ति अधिकारी को सम्बंधित प्रार्थना पत्र सौंपकर एक सप्ताह के भीतर निस्तारण कराते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अधिकारी अपने स्तर पर शिकायती पत्रों को लम्बित नहीं रखेगा, शिकायत मिलते ही त्वरित और प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए।





