Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarqueeभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले आए सामने 

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले आए सामने 

नई दिल्ली(New Delhi)। भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आए। वहीं, अब सक्रिय मामले 16,354 हैं। वहीं, शुक्रवार को भारत में कोरोना के 3,095 मामले सामने आए थे।

ताजा संक्रमण के मामलों के साथ भारत में COVID-19 के कुल मामले 4.47 करोड़ (4,47,18,781) हो गए हैं। अपडेट किए गए आंकड़ों के साथ 9 मौतों के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है।

दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब से दो-दो, गुजरात से 1 और केरल में 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है।16,354 पर, सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.04 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, COVID-19 रिकवरी दर 98.77 प्रतिशत है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular