सैय्यद रहबर मेहदी (अवधनामा संवाददाता)
लखनऊ। लखनऊ के एक नामी सुपर मार्केट में नियर एक्सपायरी सामानों को धड़ल्ले से बेचा जा रहा है इन सामानों में खाने पीने से लेकर साबुन शैंपू क्रीम डीयो बच्चो के जूस चाको चिप्स वगैरह शामिल है आपको बता दें सुपर मार्केट में बिक रहे नियर एक्सपायरी सामानों की एक्सपाइरी तारीख 4 से 9 महीने या साल भर की है लेकिन अभी उनकी एक्सपायरी तारीख 10 से 15 दिन रह गई है कुछ समान तो ऐसे हैं जिनकी एक्सपायरी डेट 7 मई 9 मई और 10 मई रह गई है।
समान फेकना न पड़े और इसके नुकसान से बचने के लिए मॉल ने एक नया तरीका खोज निकाला है अब उसने करीब आ रहे एक्सपाइरी सामानों को बेचने के लिए क्लिरियंस सेल के नाम से एक सेक्शन बनाया है जिसे वो नियर एक्सपायरी भी कहते है हालाकि इस सेक्शन में एक्सपायरी जैसी कोई बात ना तो लिखी गई है ना ही कही बताई गई है हा अगर कोई जागरूक कस्टमर है तो उसके पूछने पर ज़रूर बताया जाता है कि ये सामान नियर एक्सपायरी है वरना तो 60 रुपए वाला समान 18 रुपए में मिलने की खुशी किसी भी कस्टमर को उसे खरीदने पर मजबूर कर देती है उसे लगता है इतना बड़ा मॉल है ज़रूर किसी स्कीम के तहत डिस्काउंट दिया जा रहा होगा ऐसा इसीलिए भी है कि ये अपने आप में शायद पहला ऐसा मॉल है नियर एक्सपायरी सामानों को इस तरह से बेच रहा है।
बता दें कि लखनऊ के सहारागंज में स्मार्ट बाजार जिसे हम पहले बिग बाजार के नाम से जानते थे वहा क्लीयरेंस सेल के नाम से एक सेक्शन बनाया गया है जहा नियर एक्सपायरी सामानों को धडल्ले से बेचा जा रहा है सवाल पूछने पर वहा के कर्मचारियों ने बताया कि ये कंपनी की स्कीम के तहत बेचा जा रहा था।
अब सवाल ये उठता है कि इतनी बड़ी कंपनी इस तरह से खुले आम नियर एक्सपायरी के नाम से एक्सपायर हो रहे सामानों को बेच सकती है या नही,क्युकी उन सामानों में कुछ की आखिरी तारीख 4 दिन 10 दिन रह गई है तो कुछ की 15 से 18 दिन रह गई है ऐसे में क्या आप खुद या अपने बच्चो को नियर एक्सपायरी समान खिलाना चाहेगे।
“नियर एक्सपायरी” यानी ये वो समान होते है जिनकी “Expairy date” खत्म होने वाली होती है और वो समान खराब होने वाले होते हैं जिसे इस तरह की सुपर मार्केट नियर एक्सपायरी का नाम देकर आधे से भी कम दामों में आपको बेच देती है अब इससे आपको कोई नुकसान हो या ना हो लेकिन कंपनी को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए।