एनसीएल की केंद्रीय कर्मशाला जयंत ने अजगुड़ में लगाया स्वास्थ्य शिविर

0
326

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की केंद्रीय कर्मशाला जयंत ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत अजगुढ़ के पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।
प्रात: 10.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक चले शिविर के दौरान आस पास के 357 पुरुष व महिला मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं ।

इस दौरान उपस्थित गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ दी गईं । इसके साथ ही मौसमी बीमारियों, चर्म रोग, जोड़ों के दर्द जैसी अनेक बीमारियों का इलाज किया गया । मरीजों को दवाइयाँ, कैल्सियम, बी कॉम्प्लेक्स व विटामिन सीरप, दर्द निवारक तेल व मलहम इत्यादि का वितरण किया गया । इसके साथ ही आयरन के कैप्सूल तथा सीरप, प्रोटीन पाउडर व पोषक बिस्किट्स के पैकेट भी वितरित किए गए ।
यह स्वास्थ्य शिविर स्टाफ अधिकारी (चिकित्सा),केंद्रीय कर्मशाला जयंत डा. बी. पंडित ,मेडिकल टीम एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि के सहयोग से सम्पन्न हुआ । गौरतलब है कि पूर्व मेन भी केंद्रीय कर्मशाला की ओर से समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते रहे हैं ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here