Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeMarqueeराशिद हुसैन राही को नवाब गौहर अली खां अवॉर्ड

राशिद हुसैन राही को नवाब गौहर अली खां अवॉर्ड

अवधनामा संवाददाता

शाहजहांपुर। जिले के युवा साहित्यकार व शायर राशिद हुसैन राही जुगनू को फतेहपुर में 13 अगस्त को सम्पन्न जश्न ए ज़फ़र इकबाल ज़फ़र में सेमिनार व मुशायरा के अवसर पर उर्दू साहित्य एवं पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए नवाब गौहर अली खां अवार्ड से सम्मानित किया गया।शहर के मोहल्ला एमनजई जलालनगर में रहने वाले राशिद हुसैन राही ने हिन्दी, उर्दू एवं फारसी साहित्य से परास्नातक तथा बीएड की उपाधि प्राप्त की है। परास्नातक फारसी में उन्हें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में वर्ष २०२२ में टॉप करने पर गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले उन्हें विभिन्न संस्थाओं द्वारा भी अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है। उनकी रचनाएं आकाशवाणी लखनऊ , ई टीवी उर्दू , उर्दू मजलिस दिल्ली, दूरदर्शन बरेली से प्रसारित हो चुकी हैं। वह लखनऊ , कानपुर, बुलंदशहर, अमरोहा , बिजनौर, संभल, सीतापुर, गोला गोकरन नाथ आदि में आल इंडिया मुशायरों में गीत गजलें सुनाकर वाहवाही बटोर चुके हैं। वह उर्दू त्रैमासिक पत्रिका उफुक ए नौ के सम्पादक भी हैं। बाल साहित्य में भी उनकी गहरी रुचि है। उनकी बाल कविताएं, कहानियां और कार्टून देश की प्रतिष्ठित बाल पत्र पत्रिकाओं बाल भारती, मधु मुस्कान, लोटपोट, चंपक, बालहंस, नन्हे सम्राट आदि में प्रकाशित हुई हैं। फतेहपुर में नवाब गौहर अली खां अवॉर्ड मिलने पर राशिद हुसैन राही ने मोहम्मद मुईनउद्दीन एडवोकेट, ज़फ़र इक़बाल ज़फ़र, मोहम्मद इकबाल मुईन, क़मर सिद्दीक़ी, सुहैल अहमद, डा. जमाल अहमद, ज़फ़र मुईन, डॉ. रफीक अहमद, मोहम्मद अहमद का आभार व्यक्त किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular