Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeNationalकांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 133 वा स्थापना दिवस

कांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 133 वा स्थापना दिवस

कांग्रेस पार्टी ने मनाया अपना 133 वा स्थापना दिवस

राजधानी लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने माल एवेन्यू स्तिथ पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस का 133 वा स्थापना दिवस मनाया l इस मौके पर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने तिरंगा फहराकर और राष्ट्रीय गीत गा कर अपनी खुशी का इज़हार किया l वहीं प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं को उनकी सेवाओं को के लिए सम्मानित करने के साथ ही साथ उनको हमेशा देश की सेवा करने की शपथ भी दिलाई,
प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी 133 वे स्थापना दिवस के मौके पर योद्धाओं को सम्मानित कर के कांग्रेस पार्टी को संघर्ष की तरफ ले जाने का काम कर रही है l उन्होंने कहा कि जब 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी तब तारीख तय नही थी कि कब देश आज़ाद होगा l
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज़ादी से पहले और आज़ादी के बाद सत्ता में आने पर बहुत संघर्ष किया है l साथ ही कहा कि जैसे जैसे कांग्रेस पार्टी के दिन बीतते हैं वह अपनी जवानी की ओर लौटती हैं  वहीं बीजेपी द्वारा स्वतंत्रा सेनानियों को समानित करने के सवाल पर कहा कि जिन्होंने कुछ नहीं किया और उस वक़्त अंग्रेज़ों का साथ दिया और आज के दिन वे सम्मान दे रहे हैं तो हम बस इतना कहेंगे कि जब सम्मान दे रहे हैं तो उसमें गिनतियां न गिने, छांट छांट कर सम्मान न दे l
वहीं राजनैतिक मुकदमों पर बोलते हुए कहा कि हमेशा से यह मांग आ रही है कि राजनैतिक मुकदमों को खत्म किया जाए l ये बैठकर तय करना पड़ेगा कि आपराधिक क्या है और राजनैतिक क्या l अगर कोई अपनी भाषा से अपने वक्तव्य से अफरातफरी फैलता है वही तीन तलाक़ बिल पर कहा कि कानून बनाने से पहले सुरक्षा देना बहुत ज़रूरी है ।साथ ही कहा कि डराने धमका कर कानून बनाने से कोई फायदा नहीं और इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि धार्मिक आस्था पर चोट नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि जिनके लिए कानून बनाया जा रहा है वे असुरक्षित न महसूस करे ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular