Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeराष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत निःशुल्क भोजन...

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत निःशुल्क भोजन किया वितरित —

सुल्तानपुर। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम में प्रत्येक बृहस्पतिवार को राजकीय मेडिकल महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय तथा रेलवे स्टेशन पर मरीज़ो तीमारदारों यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन वितरण कार्य किया जाता है।देर शाम बृहस्पतिवार को अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में राजकीय मेडिकल कालेज एव जिला चिकित्सालय में सैकड़ों लाभर्थियों लोगो को मशहूर चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष सिंह ने मुफ़्त भोजन की थाली देकर शुभारंभ किया।डॉ आशीष सिंह ने कहा कि अस्पताल में ऐसे -ऐसे मरीज आते है जिनके पास पैसा का अभाव होता है भोजन की व्यवस्था नही रहती है ऐसे गरीबो असहायों के लिए निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराना बहुत महान कार्य है। उधर सुल्तानपुर रेलवेस्टेशन पर 133 लाभर्थियों को डिप्टी स्टेशन सुपरिंटेंडेंट अफसर खान और ट्रेन मैनेजर सुल्तानपुर अरुण मिश्रा ने निःशुल्क भोजन वितरण का शुभारंभ किया गया। असफर खान ने कहा कि संस्था द्वारा भूखें लोगो मुफ़्त खाना उपलब्ध कराया जा रहा है जो बहुत नेक एव सराहनीय कार्य है। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक ने बताया कि मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन पर 448 लाभार्थियो को पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण अरहर की दाल, सब्जी रोटी चावल की निःशुल्क भोजन की थाली वितरित की गई।मुहम्मद अरशद पवार ,प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानों,सुहेल सिद्दीकी सत्य प्रकाश वर्मा,डॉ शादाब खान,विजय निगम,जितेन्द्र कुमार मौर्य,सिंकन्दर वर्मा,मुहम्मद मुज्तबा अंसारी,राशिद वर्दी टेलर,आतिफ़ खान,चुन्ने ,भोलू,इस्लाम खान पप्पू,जावेद अहमद ,शमशुद्दीनआदि का अहम सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular