नायमा मिस फेयरवेल और शिफा बनी मिस एनजीपीएस

0
86

Naima Miss Farewell and Shifa became Miss NGPS

अवधनामा संवाददाता

नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल में हुआ फेयरवेल पार्टी का आयोजन

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद।(Firoz Khan Deoband)  नवाज़ गल्र्स पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन कर कक्षा बारह की छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम में छात्रा नायमा को मिस फेयरवेल और शिफा मरियम को मिस एनजीपीएस खिताब से नवाजा गया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
बाईपास रोड तालीमाबाद स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के संस्थापक डा. नवाज देवबंदी ने किया। कार्यक्रम में कक्षा १२ की छात्राओं को विभिन्न टाइटल्स से नवाजा गया जिसमें साद्का को मिस ब्रिलियंट, सुहाना को मिस गॉर्जियस, कोकब को मिस ओबिडेंट, शुमायला को मिस पंक्चुअल के टाइटल मिला। स्कूल की प्रिंसिपल फौजिया खान ने कक्षा 12 की छात्रा नायमा को मिस फेयरवेल और शिफा मरयम को मिस एनजीपीएस खिताब दिया। प्रबंधक डा. नवाज देवबंदी ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी में आगे बढऩे प्रेरणा की। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर डा. इकरामुल हक, समाजसेवी सेठ कुलदीप कुमार, इस्लामिया इंटर कालेज के पूर्व प्रिंसिपल शमीम मुर्तजा फारूकी, शिमलाना इंटर कालेज के पूर्व प्रिंसिपल संतरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here