नगर पंचायत अध्यक्ष ने वाटर कूलर का किया लोकार्पण

0
198

अवधनामा संवाददाता

नगर के अन्य वार्डो में भी वाटर कूलर की स्थापना की जा रही है जो आम जनता के लिए शीघ्र ही लोकार्पित होगा।
सोनभद्र/चोपन। स्थानीय नगर पंचायत की तरफ से हर वार्डो में नगरवासियों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर कूलर स्थापित करने का कार्य चल रहा है जिसमे से दो वार्डो गौरव नगर व लोको कालोनी में वाटर कूलर नगरवासियों के इस्तमाल हेतु तैयार हो चुका है जिसका लोकार्पण सोमवार को वार्डवासियों की उपस्थिति में नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फिल्टर पानी स्टोरेज 500 लीटर की क्षमता से युक्त यह प्लांट अन्य मौसमों के साथ ही भीषण गर्मी में शीतल पेयजल के रूप में आमजन को राहत देने का काम करेगा। इससे गर्मी के मौसम में नगर के लोगों एवं सड़क पर चलने वाले राहगीरों को शुद्ध ठंडा पेयजल पीने का लाभ मिलेगा तथा आसपास के मजदूरों एवं ऐसे गरीब लोग इसका समुचित लाभ ले पाएंगे जो मिनरल वाटर खरीद कर पीने की क्षमता नहीं रखते हैं। नगर के अन्य वार्डो में भी वाटर प्यूरीफायर सहित वाटर कूलर की स्थापना की जा रही है जो आम जनता के लिए शीघ्र ही लोकार्पित होगा। सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट आदि की चर्चा करते हुए आम नागरिकों से नगर पंचायत का सहयोग करने की भी अपील की।  इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,सभासद दिव्यविकास सिंह,सलीम कुरैशी,सत्यप्रकाश तिवारी,संतोष साहनी,विजय साहनी,फूलचंद चौधरी,राजनरायण निषाद,जीतू सिंह,राधारमण पांडेय,राकेश बिंद,नरेश यादव,विनीत जाटव,सोनू मोदनवाल,लिपिक अंकित पांडेय,अंकित अग्रवाल,बंटी सिंह,अनीश अहमद इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here