समुदाय बैठक कर मुसहरों को टीबी रोग के प्रति किया गया जागरूक

0
110

अवधनामा संवाददाता

 

दो हफ्ते से ज्यादा की खांसी हो सकती है टीबी- आशुतोष

रोगी के सम्पर्क में रहने वाले भी कराए अपनी जांच : शाहिद

आठ लक्षणयुक्त व्यक्तियो के बलगम के नमूने जांच हेतु लाए गए

कसया, कुशीनगर। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी यूनिट कसया के पर्यवेक्षको द्वारा मुसहर बस्ती धुरिया भाठ में समुदाय बैठक आयोजित कर टीबी रोग के प्रति महिलाओं एवं पुरुषों को जागरूक किया गया।

मुसहरों को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार मिश्र ने कहा कि दो हफ्ते से ज्यादा की खाँसी टीबी हो सकती है अतः जिनको भी दो हफ्ते से ज्यादा की खांसी, बलगम आये वे तत्काल अपनी जांच अवश्य कराये। उन्होंने ने कहा कि जाँच एवं उपचार की व्यवस्था निःशुल्क है। दवा के हाथ ही रोगी के बैक खाते में निक्षय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह पाँच सौ रुपये इलाज पूर्ण होने तक दिये जाते है। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शाहिद अंसारी ने कहा कि जिनके परिवार में कोई टीबी का रोगी है तो उनके पूरे परिवार के लोगों को अपनी जाँच अवश्य करा लेनी चाहिये। रोगी को उपचार पूर्ण कर डॉ की सलाह पर ही दवा बंद करनी चाहिये। कोर्स के बीच मे दवा छोड़ना रोगी के लिये घातक हो सकता है। इस दौरान आठ लक्षणयुक्त व्यक्तियो के बलगम एकत्रित कर जाँच हेतु सीएचसी पर लाया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here