अवधनामा संवाददाता
लखनऊ(Lucknow)। दिनांक 29-07-2021 को MSG फाउंडेशन के माध्यम से नेशनल हैंडीकैप हेल्प फाउंडेशन के निःशुल्क शिक्षा अभियान में 32 बच्चों को
MSG फाउंडेशन की तरफ से मुफ्त किताबें, टॉफी, बिस्किट, केक आदि बांटा गया। यह सभी चीजें पाकर सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट नजर आई।
इस मौके पर MSG फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
MSG फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से मोहम्मद सादिक़, तक़ी, असद अरशद, मोहम्मद वसीम, अब्बास हुसैन, तरन्नुम वसीम आदि मौजूद रहे।