शहरी क्षेत्र में सांसद ने 350 जरूरतमंदों में वितरित किए कम्बल

0
224

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत तहसील नवाबगंज के नगर पालिका बाराबंकी हाल में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने 350 जरूरत मन्दो को ठंड से बचाव हेतु कम्बल का वितरण एम.एल.सी अंगद सिंह के साथ संयुक्त रूप में किया। कम्बल पाकर लोगों के चेहरे ख़ुशी से खिल गये।
कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री रावत ने कहा कि भाजपा सरकार के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर जरूरत मंद को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल का वितरण किया जाए तथा जगह -जगह अलाव जलाएं जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर जिलामंत्री अरविन्द मौर्या, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी, रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष विष्णु प्रभाकर, राम प्रकाश श्रीवास्तव, सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह, पार्टी के कार्यकर्ता बन्धु सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here