अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। नगर के गुरुघाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर में चल रहे संगीत मय श्री राम कथा के तीसरे दिन कथा वाचक अंकित चतुर्वेदी जी महाराज ने शिव विवाह का अद्भुत वर्णन करते हुए कहा की मां के द्वारा दिया गया संस्कार ही जीवन को संवारता है और बड़ी से बड़ी उपलब्धि प्राप्त कराने में मदद करता है । महाराज जी ने बताया कि पार्वती मैया की विदाई करते समय जो संदेश माता मैना ने दिया वही हर मां को देना चाहिए माता जी ने कहा कि बेटी सदा सदा शंकर जी के चरणों में प्रेम करना एक स्त्री के लिए पति से बड़ा कोई देवता नहीं जिस से समाज में वैवाहिक जीवन सुखमय हो सके । मां के प्रेम का ऐसा भाव पूर्ण वर्णन हुआ। जिसेसे श्रद्धालु भक्तो के नेत्र सजल हो गए । इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री सुभाष चंद्र तिवारी(कुंदन), समाजसेवी अभिषेक जायसवाल दीनू, मंदिर के महंत संजय कुमार पांडेय, नंदू सोनकर, ओमप्रकाश गुप्ता, नवीन वर्मा,कविकांत उपाध्याय इत्यादि लोग उपस्थित थे।