मां मेनका एक लाख मतो के अंतर से विजय प्राप्त करेंगी–अवनीश सिंह गुड्डू

0
92

लंभुआ/कादीपुर/सुलतानपुर। लोकसभा चुनाव का मतदान होने मे बस चंद समय बचे है,भाजपा प्रत्याशी मेनका संजय गांधी ताबडतोड नुक्कड सभाओ को कर एक नया कीर्तिमान कायम कर दिया है, लगातार जनता से सीधा संवाद कर और उनके बीच जाकर उनके साथ बैठक कर रही है और बता रही है कि हमने पाच साल आपकी सेवा मे कोई कोर कसर नही छोड़ा ।
इसी क्रम मे आज मंगलवार को लंभुआ विधान सभा से पूर्व मे बसपा से प्रत्याशी रहे,अब भाजपा का दामन थाम चुके अवनीश सिंह गुड्डू के रामगढ स्थित आवास पर विराट जन सम्मेलन मे हजारो से ज्यादा लोगो को देख मेनका संजय गांधी गदगद हुई ।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील वर्मा ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सुल्तानपुर की धरती मेनका संजय गांधी को अपने दिल का टुकड़ा मानती है। मेनका संजय गांधी ने पूरे जिले वासियो को एक मा की तरह स्नेह दिया है।
इस पर मंच मौजूद नेताओं के भाव बदलते दिखे भाजपा नेता अवनीश सिंह गुड्डू ने कहा कि निषादों ने अपनी नांव से सपा, बसपा और कांग्रेस को बाहर फेंक दिया है। निषादों ने जिस प्रकार भगवान राम को पार लगाया था, अब बीजेपी और मां मेनका को पार लगाएंगे । उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय के उत्थान के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा काम किया है। आपका आवाज बनाने के लिए बेटियों की विकास के लिए आपके समृद्धि के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। राहुल गांधी को उत्तराधिकारी बनाने में सोनिया गांधी पर भी उन्होंने टिप्पणी की। श्री सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी ने बहुत देर कर दी है। राम मंदिर निर्माण का फायदा गिनाते हुए कहा कि इसका एक फायदा हुआ था कि मुसलमान भी मुख्य धारा में आया है। ईंट देकर मंदिर निर्माण करवा रहा है।
बता दे कि मेनका संजय गांधी से पहले जिले के सांसद वरूण गांधी हुआ करते थे और उनकी ही टीम ने जिले मे विकास कार्य का खाका तैयार किया था, उसी टीम के सक्रिय सदस्य सुनील वर्मा जिला उपाध्यक्ष भी गांव की गलियो की खाक छान रहे है। इसी क्रम मे मंगलवार को लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामगढ क्षेत्र मे भाजपा नेता अवनीशसिंह गुड्डू के साथ साथ वरूण के सहयोगी सुनील वर्मा ने नाराज कार्यकर्ताओ को साथ लेकर और हर कमी के साथ दूर कर मेनका और वरूण द्वारा किए गए विकास कार्य को लोगो के सामने रख कर भाजपा सरकार बनाने की कसरत कर रहे है। इस दौरान बातचीत मे सुनील वर्मा व अवनीश सिंह ने कहा कि जिस दिन वरूण गांधी के टिकट की घोषणा सुलतानपुर से हुई थी उसी दिन हमारी टीम जिले मे दस्तक दे चुकी थी इसलिए हमारे लिए कुछ नया नही है हम स्थानीय है, हमारी लोगो से व्यक्तिगत और मधुर संबंध स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास। इसी को लेकर पीएम मोदी के नेतृत्व देश तीव्र गति के साथ आगे बढ़ रहा है। किसी दल विशेष का तुष्टीकरण का एजेंडा था, वह अब सफल होता नहीं दिख रहा है। जातिवाद की जगह लोगों ने विकास को स्वीकार कर लिया है। *अवनीश सिंह* ने मेनका संजय गांधी योजनाओ को बताते हुए कहा कि भाजपा जब से नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सत्ता में आने के साथ ही ‘जो कहा सो किया’ के अपने वादे को निभाती आ रही है। इसी कांग्रेस ने राज्यों में चुनाव जीतने के लिए पुरानी पेंशन का वादा किया था और जब घोषणापत्र जारी किया तब पुरानी पेंशन योजना का जिक्र तक नहीं है। इसी कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था, लेकिन कभी ‘गरीबी’ नहीं हटाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन सब मुद्दों पर कोई नारा नहीं दिया, लेकिन ’25 करोड़ लोगों को गरीबी’ से बाहर निकालने का काम किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here