Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurजिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर : शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों तथा निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित श्रम परिवर्तन अधिकारी असद खान का जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों द्वारा अपनी कार्य प्रणाली में सुधार कर विभागीय कार्यों को गति दी जाए तथा जनपद की रैंक में सुधार किया जाय। कहा कि जिन विभागों की रैंक सही नहीं है वह उसमें जरूरी सुधार कर लें। विभागों के कार्य एवं रैंक में सुधार न होने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे सभी जो कि मतदान केंद्र/ बूथ बनाये गए हैं उनमें मतदान की दृष्टि से सभी आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं अवश्य पूर्ण कर ली जाए।इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।। अन्ना गौवंश को पशु आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाए उन्हें किसी भी दशा में खुला ना छोड़ा जाए । पंचायत राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालयो को नियमित रूप से क्रियाशील रखा जाए तथा कार्मिकों के मानदेय का समय से भुगतान किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराया जाए। लाभार्थियों को समय से आवास की किस्त दी जाए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पात्र जोड़ों का चिन्हांकन कर जनवरी माह में एक बड़ा सामूहिक विवाह आयोजित किया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए तथा स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता का अवलोकन किया जाए, गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित किया जाए। श्रम विभाग द्वारा अधिक से अधिक श्रमिकों का विभाग में पंजीयन किया जाए ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदनों का तत्परता से निस्तारण करें इसमे कोई पेंडेंसी न रहे।गौशालाओ में ठंड से बचाव के इन्तजाम रखें , वहा पर चारा, पानी ,भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित रहे ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रकार के पेंशन लाभार्थियों यथा विधवा, दिव्यांग, वृध्दावस्था के शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराए जाय। प्रत्येक पात्र परिवार का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए तथा इसके एक्टिवेशन का कार्य नियमित रूप से किया जाय ,कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे । सरकार समर्थित विभिन्न प्रकार की योजनाओं में बैंकर्स द्वारा प्राथमिकता के साथ लोन दिया जाए,इसमे किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए । नई सड़कों का निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए । क्षतिग्रस्त सड़को को दुरुस्त कराया जाए। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए।इस मौके पर जननी सुरक्षा योजनाए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,टीकाकरण ,102 एंबुलेंस सेवा तथा 108 एंबुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने कृषि सिंचाई योजना ,कौशल विकास मिशन ,स्वरोजगार संबंधित योजनाओ, ओडीओपी ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीतम सिंह, उपायुक्त एनआरएलएम, पीडी साधना दीक्षित , डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम ,डिप्टी कलेक्टर राजकुमार गुप्ता, अन्य सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular