समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग कि मासिक बैठक

0
73

Monthly meeting of Backward Classes of Samajwadi Party

अवधनामा संवाददाता

देवरिया (Devariya) सपा के बाँस देवरिया स्थित जिला कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अशोक सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रमाकांत निषाद तथा नवनियुक्त पदाधिकारीयो/सदस्यों का स्वागत किया गया ।और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। और साथ ही जातिवार जनगणना कराने, बूथ स्तर तक पिछड़े वर्ग को सपा से जोड़कर 2022 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विधान परिषद सदस्य एवं मुख्य सचेतक रामसुंदर दास निषाद ने कहा कि पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा में लाकर सबको हिस्सेदारी देने की जरूरत है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी के माध्यम से पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़कर सरकार बनाई जाएगी।
जिलाध्यक्ष डॉ दिलीप यादव ने नवनियुक्त सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दिया और कहा कि आपको मुख्य भूमिका में लाकर प्रशिक्षण के साथ लैस किया जाएगा। सरकार बनाने के लिए पिछड़े वर्ग को जागरूक करने का काम आप साथी बूथ स्तर तक मजबूती के साथ करें। यह सरकार जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रही है। पिछड़े वर्ग और दलित वर्ग को जो भी संवैधानिक अधिकार प्राप्त था यह सरकार उसे खत्म करने पर आमादा है। विकास के सभी महत्वपूर्ण कार्य ठप हैं। सपा की सरकार को बहुमत से बनाने का कार्य करें जिससे पिछड़े वर्ग के हक और हुकूक की रक्षा हो सके तथा बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम हो। इस सरकार में उत्पीड़न,भ्रष्टाचार,महंगाई,बेरोजगारी चरम पर है। आये दिन लूट हत्या,बलात्कार आम बात हो गई है। कानून का राज समाप्त है। अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं।
पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह कुशवाहा ने कहा कि समाजवादियों का मुकाबला पूंजीपतियों और ढोंगियों से है। आपको सावधान रहना है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमन्त्रितत्व काल में ऐतिहासिक विकास किया था। पिछड़े वर्ग के तरक्की के लिए बहुत सारी योजनाएं बनीं और उन्हें जमीन पर उतारा गया , उन्हीं योजनाओं को सरकार रूप बदलकर अपना दिखा रही है।जो जिम्मेदारी हमें मिली है,उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए प्रदेश के सभी पिछड़े वर्ग को इकट्ठा करने का काम करेंगे ।भाजपा सरकार समाज के लोगो को आपस में लड़ा कर देश और प्रदेश की सत्ता पर बने रहना चाहती है। इस सरकार का संचालन नागपुर के आर एस एस कार्यालय से हो रहा है।
पूर्व विधायक सुरेश यादव ने कहा कि आज देश आपातकाल के दौर से गुजर रहा है,मोदी सरकार लोकतंत्र को पंगु बना कर हमारे आरक्षण को खत्म करना चाहती है,लेकिन पिछड़ा वर्ग जागरूक हो गया है । हम लोग आरक्षण की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे।बैठक की अध्यक्षता कर रहे नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष रमाकांत निषाद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पिछड़े वर्ग के लोगों को सपा से जोड़कर सरकार बनाई जाएगी। बैठक का संचालन पिछड़ा वर्ग के जिला महासचिव शमशुल अंसारी ने किया।
बैठक को विजय लक्ष्मी गौतम ,जिला उपाध्यक्ष हृदय नारायण जायसवाल, दशरथ मौर्य पिछड़ा वर्ग के जिला उपाध्यक्ष रामविलास प्रजापति, पृथ्वीनाथ प्रजापति, हरेंद्र कुशवाहा,जिला महासचिव मुराद अली वेग,जिला सचिव उमाशंकर यादव, लक्ष्मण निषाद, राजवंशी राजभर, अशोक राजभर,  जयराम राजभर, शैलेंद्र पाल, सुभाष मद्धेशिया, वीरेंद्र गुप्ता, व्यास यादव, विजय प्रताप यादव, सहादत हुसैन ,जय श्री यादव, धनंजय ,अजय चौहान , बृजेश कुशवाहा, रामनरेश चौरसिया, पंकज वर्मा,छोटेलाल वर्मा, तेज प्रकाश जायसवाल,वीरेंद्र कुमार यादव, डॉ लतीफ खां,अशोक यादव पूर्व चैयरमैन डीसीएफ, सिकन्दर यादव,आकाश मद्देशिया ,जय गोपाल राजभर , रामसुचित कुशवाहा , बेचू वर्मा , प्रदीप गुप्ता , मनोज विश्वकर्मा, सतीश चन्द पटेल ,रमामापति कुशवाहा , राजप्रताप आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here