Thursday, May 16, 2024
spot_img
HomeMarqueeAEROX 155 का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च हुआ

AEROX 155 का मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च हुआ

 

नई दिल्ली।  इंडिया यामाहा मोटर (आइवायएम) प्रा. लि. ने आज ।AEROX 155 का 2023 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन लॉन्च किया। ।AWROX155 के खास मोटोजीपी एडिशन की पूरी बॉडी पर यामाहा मोटोजीपी लिवरी होगी और इसकी कीमत रुपये 1,48,000 (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसके अलावा, यह मॉडल अब क्लास डी हेडलाइट से लैस है, जिससे रोशनी का बेहतर वितरण होता है और सड़कों पर ज्यादा अच्छा दिखाई देता है।

यामाहा ।AEROX155 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) है और यह वैरिएबल वॉल्व एक्चुएशन (वीवीए) से लैस नये जनरेशन के 155cc ब्लू कोर इंजन से पावर्ड है। सीवीटी ट्रांसमिशन के अनुकूल, इसकी लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, एसओएचसी, 4-वॉल्व मोटर 8,000rpm पर 15 PS का अधिकतम पावर देती है और 6,500rpm पर 13.9 nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यामाहा का मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर म्20 फ्यूल कॉम्प्लायंट है, इसमें ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम है और स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर हज़ार्ड सिस्टम भी है।

मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटोजीपी एडिशन के अलावा, AEROX 155 चार रंगों में उपलब्ध हैः मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और सिल्वर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular