मौहम्मद शादाब को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया

0
178

 अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र मौहम्मद शादाब जिन्हें ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021’ से सम्मानित किया गया उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ एक आभासी बातचीत के बाद गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एसटीएस स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया।

शादाब को प्रोफेसर असफर अली खान (निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय) और डां अशरफ मतीन (सहायक निदेशक) द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। एसटीएस स्कूल के प्राचार्य, श्री फैसल नफीस ने भी उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। शादाब एसटीएस स्कूल के छात्र रहे हैं। उन्होंने नवीं कक्षा यहीं से उत्तीर्ण की तथा दसवीं की परीक्षा अमरीका से कैनेडी लुगार यूथ एक्सचैन्ज एण्ड स्टडी प्रोग्राम के तहत उत्तीर्ण की और वर्तमान सत्र में उन्होंने ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित की।

प्रो असफर ने कहा कि एएमयू बिरादरी शादाब की उपलब्धियों पर गर्व करती है। उन्होंने एसटीएस स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की प्रशंसा की। डा अशरफ ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी एसटीएस स्कूल इस तरह के उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री फैसल ने बताया कि शादाब अपने बैच के साथी और स्कूल के बाकी छात्रों के लिए एक आदर्श है। शादाब को स्कूल के शिक्षकों और वाइस प्रिंसिपल फरीद अहमद सिद्दीकी ने भी उपहार भेंट किये। स्कूल के शिक्षिका नसरीन फातिमा ने कार्यक्रम का संचालन किया और और फौजिया फरीदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here