बांभौरा लोधी गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
बाराबंकी। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां दूसरो से उम्मीदें खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों, किसानों, वंचितों व शोषितों के मसीहा हैं।
डिप्टी सीएम गुरुवार को सिद्धौर मंडल के बंभौरा लोधी गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है जिसने गरीबों, किसानों, छोटे व्यापारियों और समाज के विभिन्न वर्गों की मदद की है। स्वतंत्रता के बाद लंबे समय तक विकास का लाभ कुछ चुनिंदा शहरों तक ही सीमित था। मगर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के समग्र विकास बीड़ा उठाया है।कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश अपनी गौरवशाली विरासत पर गर्व कर रहा है। साथ ही लाल किले से गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति का ऐलान भी कर रहा है। कहा देश में कभी रामभक्तों पर लाठियां और गोलियां बरसाई जाती थी, मगर अब रामभक्तों पर पुष्प बरसाए जा रहे हैं। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम, महाकाल लोक सहित अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया।कहा कि मोदी के सपनों का यह नया भारत है, जिसमे नारी शक्ति युवा शक्ति, किसान व गरीब कल्याण प्रधानमंत्री के विकास मॉडल के केंद्र बिंदु में है। उन्होंने मोदी सरकार की कई गरीब कल्याण योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से ऐतिहासिक जीत दिलाने का आह्वान किया। खाद्य एवम रसद मंत्री व विशिष्ट अतिथि सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि 2047 तक भारत विकसित देश बन अवश्य बन जाएगा। सीएम ने पंचायत भवन स्थित मंदिर में आशीर्वाद लिया। डिप्टी सीएम ने विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया।लाभार्थियों को प्रमाण पत्र बाटे।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने अतिथियों का स्वागत एवम विधायक दिनेश रावत ने आभार ज्ञापित किया।संचालन आशीष पाठक ने किया।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, बैजनाथ रावत, अवधेश श्रीवास्तव, शशांक कुसुमेश, विजय आनंद बाजपेई, संदीप गुप्ता, प्रमोद तिवारी, भुल्लन वर्मा, डीएम सत्येंद्र कुमार एवम एसपी दिनेश कुमार सिंह सीडीओ एकता सिंह मौजूद रहे।02