मिशन शक्ति, यातायात जागरूकता एवं पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

0
109

Mission power, traffic awareness and plantation program concluded

अवधनामा संवाददाता

सामाजिक जागरूकता ही सफल जीवन का रहस्य

 अयोध्या । (Ayodhya) थाना तारुन अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल स्मारक शिक्षण संस्थान बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज रामपुर भगन मे बालक-बालिकाओं के  साथ मिशन शक्ति, यातायात जागरूकता और पौधरोपण कर उप निरीक्षक रणजीत यादव प्रभारी चौकी, रामपुर भगन, के साथ महिला सिपाही रश्मि सिंह एवं महिला सिपाही संध्या दीक्षित एवं सिपाही मोहित कुमार ने नागरिक प्रतिष्ठान में जीवन की सुरक्षा और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति योजना के बारे में विधिवत जानकारी दी। मिशन शक्ति योजना का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा,
आत्मनिर्भरता, और स्वावलंबी बनाना है।
रणजीत यादव ने स्वलिखित चुटकुला कहानी और कविता के माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरूक किया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने के लिए अपील किया। स्कूल के बच्चों से हेलमेट न लगाने के बहाने भी पूछकर उन्हें खूब हंसाया भी। महिला हेल्प लाइन 1090 के बारे में महिला सिपाही संध्या दीक्षित ने प्रकाश डाला। इस मौके पर विद्यालय परिसर में पुलिस और छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए दो आंवला के पौधे भी रोपित किये गए।
विद्यालय प्रबंधन की तरफ से चौकी प्रभारी के उत्कृष्ट कार्यों के लिए “जन जागरूकता सम्मान पत्र “से प्रधानाचार्य विवेक कुमार श्रीवास्तव एवं सी बी पटेल के द्वारा सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here