Wednesday, May 8, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurप्रभारी मंत्री नें विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

प्रभारी मंत्री नें विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान। 
हमीरपुर: जनपद के  प्रभारी मंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग उ0प्र0  मनोहर लाल  की अध्यक्षता व सदर विधायक  मनोज प्रजापति,  विधायिका राठ श मनीषा अनुरागी,  अध्यक्ष जिला पंचायत जयन्ती राजपूत, आध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप निषाद,  सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी की उपस्थित में डॉ0 ए0पी0जे अब्दल कलाम सभागर में सम्पन्न हुई।
      विकास कार्यों के  विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि दैवीय आपदा से खराब हुई फसलों का संबंधित किसानों को समय से क्लेम दिलाया जाए इसके अंतर्गत कोई भी पेंडेंसी नहीं रखी जाए। श्रम विभाग द्वारा अभियान चलाकर श्रमिकों का पंजीकरण कराया जाए। अभियान चलाकर अवशेष लोगोंध् पात्र लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं तथा उन्हें एक्टिवेट कराया जाए । पशु आश्रय स्थलों में चारा,पानी, भूसा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी दशा में कोई भी अन्ना पशु सड़क पर नहीं दिखना चाहिए यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को प्रत्येक माह  समय से राशन आदि वितरित किया जाए। जल जीवन मिशन की समीक्षा में मंत्री जी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संपादित होने वाले सभी कार्य समयबद्ध ढंग से किए जाएं। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार निर्धारित अवधि तक विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ट्रांसफार्मर का समय से प्रतिस्थापन किया जाए।
       इस मौके पर मंत्री जी ने विभिन्न बिंदुओं यथा  स्वास्थ सुविधाओं, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अन्ना गोवंश संरक्षण,मिशन कायाकल्प ,सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण ,मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पोषाहार वितरण ,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ,ओडीओपी ,विश्वकर्मा श्रम सम्मान ,छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन योजना, रोजगार मेला श्रमिकों का पंजीयन, मनरेगा ,चिकित्सालय में दवा की उपलब्धता, टीकाकरण, सड़कों का निर्माण, ग्रामीण सचिवालय, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय ,ऑपरेशन कायाकल्प , आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
   बैठक के अंत में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने मां प्रभारी मंत्री सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि प्रभारी मंत्री की अपेक्षा के अनुसार जनपद में विकास कार्य कराए जाएं उन्होंने कहा कि जो आज की बैठक में जनपद के विकास के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
     इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव,, वनाधिकारी यू0सी0 राय, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्रा, एल0डी0एम0 संगम लाल मिश्रा, उपायुक्त उद्योग रवि वर्मा, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular