Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaविश्व पर्यावरण दिवस में डीएम सहित राज्यमंत्री ने चलाई साईकिल

विश्व पर्यावरण दिवस में डीएम सहित राज्यमंत्री ने चलाई साईकिल

अवधनामा संवाददाता

रायफल क्लब मैदान से आक्सीजन पार्क तक निकाली गई साईकिल रैली

बांदा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज प्रातः राइफल क्लब बांदा के ग्राउण्ड से स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली को प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद एवं जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने हरी झण्डी दिखाकर सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क के लिए रवाना किया। इस स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली में मंत्री एवं जिलाधिकारी ने स्वयं प्रतिभाग करते हुए राइफल क्लब बांदा के ग्राउण्ड से रामलीला मैदान तिराहा, अतर्रा चुंगी तिराहा होते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में समाप्त हुई। रैली में पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु स्वच्छता रखने, वृक्षारोपण करने, प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग न करने के लिए ‘‘हम सबने आपस में ठाना है, स्वच्छ भारत बनाना है’’ ‘‘वृक्ष धरा के भूषण हैं, करते दूर प्रदूषण हैं’’ विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जनपद के लोंगो जागरूता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने मिशन लाइफ की शपथ पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने हेतु दिलाई।
सरदार बल्लभ भाई पटेल आक्सीजन पार्क में मा0 मंत्री जी एवं जिलाधिकारी ने नवाब टैंक एवं पार्क में सफाई अभियान चलाकर सफाई की। इस अवसर पर लोंगो को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के मिशन लाइफ के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के कार्य के साथ जुडकर प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के लिए सभी लोग कार्य करें। जगह-जगह पर गन्दगी न फैलायें, प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग न करें, इसके साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें और अपनी जीवन शैली में प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने हेतु आदत डालें, जिससे कि पर्यावरण शुद्ध हो और हम स्वच्छ हवा में सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा कि जल भी अमूल्य है इसको भी संरक्षित एवं संचयित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि जल संचयन हेतु अविरल जल अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि जल के महत्व को समझते हुए वर्षा जल संरक्षण व संचयन करें।
पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया गया है तथा साइकिल रैली के माध्यम से वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु जागरूक किया जा रहा है। आप सभी लोंगो का इसमें सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे साधनों को उपयोग करें, जिससे कि वातावरण र्प्रदूषित न हो, लोंगो को पर्यावरण की अहमियत के सम्बन्ध में बतायें। पर्यावरण के प्रदूषित होने से अनेकों की समस्यायें व बीमारियां आदि उत्पन्न होती हैं, अतः पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें और स्वच्छता को अपनायें। कूडा-करकट जगह-जगह न फेंके और स्वच्छ वातावरण बनाने में सभी लोग सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रदूषण स्तर को हम सभी लोंगो को मिलकर प्रयास करके इसे बढने नही देना है और स्वच्छ वातावरण तैयार करना है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक गीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन एवं संरक्षण के प्रति लोंगो को जागरूक करते हुए संदेश प्रदान किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश सहित बडी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular