Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLakhimpurखीरी में उत्साह, उल्लास, उमंग से मनाया जाएगा "मेरी माटी, मेरा देश"...

खीरी में उत्साह, उल्लास, उमंग से मनाया जाएगा “मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम : जिलाधिकारी

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाला ‘मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम खीरी में मनाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में “आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत “हर घर तिरंगा” व “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम की कार्ययोजना के सम्बन्ध में बैठक हुई। डीएम ने मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन आदि कार्यक्रमों को मनाये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों, विभागों को यथासमय सभी तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त कार्यक्रम के सम्बन्ध में जारी शासनादेश को ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं ससमय सुनिश्चित की जाय। पंचायत स्तर से नगरीय निकाय स्तर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए।बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की रूपरेखा के सम्बन्ध में समय से पहले सभी तैयारियां करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि भारत सरकार ने इस वर्ष मातृभूमि को नमन करते हुए देश की माटी पर ध्यान केन्द्रित किया है। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने ग्राम पंचायत व नगर निकायों में शिलाफलकम के लिए स्थान चयन, शिलाफलकम निर्माण, युवा स्वयंसेवकों का चयन, कलशों, दियों की व्यवस्था आदि के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। कार्यक्रम के तहत अमृत कलश के माध्यम से जिले के हर गांव, हर शहर की मिट्टी को लखनऊ और दिल्ली में आजादी के अमृत वर्ष की स्मृति के साथ संग्रहीत किया जाएगा।डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने “हर घर तिरंगा” अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए विभागवार तिरंगे का लक्ष्य बताया। डीएम ने सभी विभागों को अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के संबंध में जरूरी निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular