प्रधान के सौतेले पन का खामियाजा झेल रहा है मजरा खिरियाघासी

0
791

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। ब्लाक क्षेत्र की ग्रामपंचायत धमौला का मजरा खिरियाघासी जो पूरी तरह हरिजन बाहुल्य होने के कारण ग्राम प्रधान के सौतेले पन का खामियाजा झेल रहा है। एक तरफ जहां ग्राम प्रधान अपने द्वारा कराये गये विकास कार्यो को गिनाते नहीं थकते वही दूसरी ओर खिरियाघासी में न तो जल निकासी के लिये नालियां तक नहीं है लोगो के घरो का गन्दा पानी सड़को पर बहता रहा है। वही प्रधान द्वारा जलापूर्ति के लिये टंकी का निर्माण धमौला में कराया जा रहा है जिसकी पाइप लाइन ग्राम प्रधान द्वारा धमौला सहित खिरिया घासी में भी बिछवाई गयी। इस पाइप लाइन को बिछवाने में भी खिरिया वासियो के सौतेला व्यवहार किया गया। गांव में पहले जो टूटा-फूटा खडण्डा लगा था उसे उखड़वा कर पाइप लाइन तो डालवा दी गयी परन्तु उस खडण्जे को सही कराने के लिये प्रधान जी ने नहीं सोचा। पाइप लाइन बिछाने के लिये खडण्जे से निकाली गयी ईटो को भी लोगो ने गायब कर दिया और गडढो को मिट्टी से पाट दिया। जिस कारण बरसात में उक्त गडढो में पानी भर जाता है जिससे आवागमन बाधित होता है। इन गडढो में भरा गन्दा पानी जो बीमारियो को दावत दे रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here