इण्डिया में इसी महीने लांच हो रही मर्सिडीज की A-Class Limousine, जानिए सारे फीचर्स और क़ीमत

0
73

Mercedes A-Class Limousine being launched in India this month, know all the features and price

नई दिल्ली: इंडिया में लग्जरी कॉम्पैक्ट सेडान (Luxury Compact Sedan) सेगमेंट में, मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) द्वारा, ए-क्लास सेडान (A Class Sedan) , या ए-क्लास लिमोजीन (A-Class Limousine) 25 मार्च 2021 को लॉन्च (Launch) की जाएगी। कंपनी द्वारा 2020 ऑटो एक्सपो (Auto Expo) में इसे पहली बार शोकेस (Showcase) किया गया था। मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) इंडिया का इरादा जून 2020 तक कमर्शियल सेल (Commercial Sale) शुरू करने का था लेकिन कोविड -19 (Covid-19) महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था।

मर्सिडीज ए-क्लास सेडान (Mercedes A Class Sedan) का लुक, करंट-जनरेशन ए-क्लास हैचबैक (Hatchback) से लिया गया है। यह अपनी लाइनअप में सबसे छोटा सेडान मर्सिडीज (Sedan Mercedes) है। भारत में, ए-क्लास सेडान मर्सिडीज-बेंज (A Class Sedan Mercedes-Benz) के CLA को लाइनअप में रिप्लेस करता है और एक बार सेल (Sale) के लिए उपलब्ध होने पर यह निश्चय ही सबसे अफोर्डेबल (Affordable) तीन-पॉइंटेड स्टार बन जाएगा।

इंजन (Engine): ऑफर में दो वेरिएंट होंगे- A 200 और A 200 d। A-क्लास पेट्रोल वेरिएंट है और इसमें 1।3-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जो 163bhp और 250Nm टार्क डिवैलप (Develope) करता है और 7-स्पीड ड्यूल-(Dual) क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेयर्ड हैं। यह 8।3 सेकेंड में 0-100 किमी (Km) प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है और इसमें 17।5kmpl की फ्युल एफिशिएंसी (Fuel efficiency)  है।

A 200 d या A-क्लास डीज़ल (A Class Diesel) 2।0-लीटर मोटर को 150bhp और 320Nm के साथ स्पोर्ट (Support) करता है, जिसमें ट्रांसमिशन ड्यूटी (Transmission duty ) 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक द्वारा हैंडल (Handle) की जाती है। 0 से 100 किमी (Km) प्रति घंटे की रफ्तार 8।2 सेकंड में पीक की जा सकती है। कंपनी अपने इस नए वेरिएंट (New variants) में 21।35 kmpl की कंबाइंड फ्युल (Fuel) एफिशिएंसी का दावा करती है।

प्राइस और फीचर्स –

डिजाइन वाइज़, (Design Vise) CLS के अपफ्रंट में एक शार्प ट्राईएंगुलर LED हेडलैम्प्स (Head Lamp) है।

मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ए-क्लास 4,549 मिमी लंबा, 1,796 मिमी चौड़ा और 1,446 मिमी लंबा है। इसका व्हीलबेस (Wheelbase) 2,729 मिमी लंबा है।

अंदर से, यह E-क्लास और आउटगोइंग (Outgoing) S-क्लास की तरह एक ट्विन-स्क्रीन (Twin Screen) सेट अप करता है।

मर्सिडीज (Mercedes) एक सिंगल फुल्ली-लोडेड ट्रिम में, A-क्लास सेडान का ऑफर दे रही हैं, जिसमें लार्ज सनरूफ (Sunroof), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन (Memory Function) के साथ इलैक्ट्रिकली एडजस्टेबल (Electrically adjustable) फ्रंट सीट, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग अरेंजमेंट, वायरलेस चार्जिंग, रिवर्स पार्किंग कैमरा (Parkin Camera), 7- एयरबैग, फ्रंट-कोलीजन वार्निंग और ऑटोमैटिक ब्रेक (Automatic Break) असिस्टेंस, जैसे फीचर्स के साथ और भी बहुत कुछ हैं।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया Mercedes-Benz India) फिलहाल A-क्लास सेडान (Sedan) के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही है और 25 मार्च को कार के लॉन्च (Launch) के तुरंत बाद डिलीवरी शुरू हो जाएगी।भारत में मर्सिडीज-बेंज ए- Mercedes-Benz A) क्लास सेडान की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली )से 43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) (X-ShowroomDelhi) के आसपास होने की उम्मीद है ( एक्स-शोरूम)।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here