जौहरपुर में हुआ मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
259

अवधनामा संवाददाता

बांदा। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम जौहरपुर में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जौहरपुर प्रधान धर्मेंद्र सिंह व कथा व्यास आचार्य ज्ञानेंद्र द्वारा किया गया। जिसमें मनोरोग चिकित्सक डॉ हर दयाल ने लोगों का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचारित किया। साइकाइट्रिक नर्स त्रिभुवन नाथ द्वारा लोगों को निशुल्क दवा वितरित की गई। पंजीकरण अनुपम त्रिपाठी व अशोक कुमार द्वारा किया गया। शिविर में अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा ने आए हुए लोगों को योग एवं प्राणायाम द्वारा स्वस्थ रहने की सलाह दी। शिविर में नेत्र परीक्षण भी किया गया जिसमें डॉ चेतन शुक्ला डा0 मलखान सिंह, डॉ प्रशांत,डॉ आशीष गुप्ता,डॉ पीयूष सोनी ने आए हुए मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। शिविर में नागा महाराज, शिवभवन सिंह पूर्व प्रधान,प्रमोद साथ ही ग्राम समाज ने शिविर में अपना सहयोग प्रदान किया। शिविर में 286 मरीजों का परीक्षण किया जिसमे 86 मरीजों का शुगर बड़ा हुआ पाया गया ।
जिसमें फंडस कैमरा द्वारा आंख के पर्दे की जांच की गई ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here