जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया

0
730

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी– समाजवादी महिला सभा की नि0 जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया तृप्ति अवस्थी ने कहा कि 2014 के चुनाव में एक नारा दिया गया था कि बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार ,जनता ने इनकी बातों पर विश्वास किया और भाजपा की सरकार बनी लेकिन जो सिलेंडर 410 रुपए में था तब यही भाजपा के मंत्री सड़कों पर उतर आये थे लेकिन वही गैस के दाम लगातार बढ़ते बढ़ते आज 1180 रुपए में पहुँच गए हैं कोरोना के बाद अभी भी जनता आर्थिक तंगी में है लेकिन महंगाई चरम पर है जिलाध्यक्ष रामपाल यादव ने कहा कि अगर सरकार अब भी न चेती तो समाजवादी पार्टी बड़े आंदोलन को बाध्य होगी ,ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रख्याति खरे,आरती सिंह जनवार,पारुल गुप्ता,जुबेदा,जूली, अजय सिंह,हरजीत सिंह,इसरार अहमद,अमित वर्मा,अनुपम वर्मा रियाजुल्लाह खां, सुरेन्द्र ,रवि शंकर वर्मा,इमरान रजा, विनय मिश्रा,त्रिभुवन सिंह सेंगर ,नाजिम अंसारी,आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here