अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। जिला पंचायत ललितपुर के सभाकक्ष में इस कार्यालय के 02 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत के समस्त सदस्यों का सम्मान फूल-माला, श्रीफल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा अपने दो वर्ष के कार्यकाल में जिला पंचायत द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी तथा संतोष व्यक्त किया गया, साथ ही अध्यक्ष से अपेक्षा की गयी। अवशेष 03 वर्ष के कार्यकाल में ऐसे जनहितैषी कार्य कराये जायें, जिससे जिला पंचायत ललितपुर एक आदर्श जिला पंचायत के रूप में जानी जा सके। सभी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत में आस्था जताते हुये कन्धे से कन्धा मिलाकर जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष, जिला पंचायत कैलाश निरंजन द्वारा आश्वस्त किया गया कि सभी सदस्यों के क्षेत्र में बराबर का बजट दिया जायेगा तथा मिल बैठकर कार्ययोजा तैयार कर जनपद में विकास कार्य कराये जायेंगे साथ ही दो वर्ष के कार्यकाल को सकुशल सहयोग देकर पूर्ण करने में सदस्यों के किये गये सहयोग हेतु आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में सदस्य लीलाधर दुबे, आशीष रावत, वीर सिंह बुन्देला, मनोज कुशवाहा, भवानी यादव, रामू कुशवाहा, दिगविजय सिंह मोन्टी भैया, नरेन्द्र झां, सुरेन्द्र रजक, अमर विश्वकर्मा, धनंजय सिंह, मंगल सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह यादव, राजकुमार खटीक, बैनीबाई, सदस्य प्रतिनिधि राजेश यादव, फूल सिंह यादव, अरविन्द सिंह रजऊ राजा, लल्लू सैदपुर, मान सिंह यादव एड. आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संचालन राजकुमार नायक, कार्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा किया गया।