अवधनामा संवाददाता
मुबारकपुर,आज़मगढ़। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण एंव टीका करण अभियान के तहत एक बैठक आयोजित हुई। इसमें तीन अक्तूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर चर्चा हुई।
बैठक में बीएमसी मंजरी सिंह ने सभासदों एंव सभी लोगों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने को कहा। यूनिसेफ के बीएमसी मंजरी सिंह ने अभियान की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई पर ध्यान दें दवा का छिड़काव हो उन्होंने आखिर में अपील की कि बच्चों को जो 11 टीके लगाए जाते हैं वो समय-समय पर टीका जरूर लगवाएं
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन डॉक्टर शमीम अहमद, डाक्टर मेराज, सभासद वकार अहमद, सुलेमान अंसारी सभासद, इरशाद अहमद,शमशुज़्ज़मां अंसारी, शफी नवाज आदि उपस्थित है।