अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय राठ के कक्षा 06 में प्रवेश परीक्षा सत्र 2022 के अंतर्गत प्रवेश लिए जाने हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की व्यवस्थाओं के संबंध में एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई ।
जवाहर नवोदय विद्यालय राठ में कक्षा 6 में प्रवेश लिए जाने हेतु लक्ष्य के सापेक्ष छात्र छत्राओं का अच्छा पंजीयन कराने पर जिलाधिकारी ने समस्त विकासखंडो के खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें कुरारा विकासखंड ने अपने लक्ष्य का सर्वाधिक 475% प्राप्त किया। ज्ञात हो कि जनपद में कक्षा 6 में 40 सीटों में प्रवेश के लिए 4223 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ है। इन सभी पंजीकृत छात्र छात्राओं का दिनांक 30 अप्रैल 2022 को समस्त विकास खंडों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा होगी । जनपद के सभी विकास खंडों में एक एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवेश परीक्षा नकलविहीन, पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल रूप से संपन्न कराई जाए । प्रवेश परीक्षा कराए जाने हेतु परीक्षा केंद्र के प्रभारियों द्वारा शिक्षकों की जरूरीमैन पावर / शिक्षकों की डिमांड कर ली जाए । परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल , अच्छी बैठक व्यवस्था, पंखे, प्रकाश सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखी जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के पूर्व ही सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मौदहा ,जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा , समस्त विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय राठ की प्राचार्य मंजू लता , केंद्रीय विद्यालय सुमेरपुर के प्राचार्य , जीआईसी हमीरपुर के प्रधानाचार्य योगेश ज्ञानी सहित सभी परीक्षा केंद्रों के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read