अवधनामा संवाददाता
अयोध्या (Ayodhya)। मतदाता पुनरीक्षण सूची सही कराने में मजबूती से जुटें सभी सेक्टर प्रभारी एवं कार्यकर्ता, उक्त उदगार बीकापुर विधानसभा के पूर्व विधायक आनंद सेन यादव ने आज शहीद भवन पर आयोजित बीकापुर विधानसभा समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारियों की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया किबैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद ने एवं संचालन विधानसभा महासचिव डॉ अनिल यादव ने किया!
बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल वर्मा, ज़िला सचिव जयप्रकाश यादव युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राशिद जमील, वरिष्ठ नेता रामचेत यादव, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र रावत, मसैधा ब्लाक अध्यक्ष अजय वर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष सलीम खान, राम अचल यादव आलू नेता, शाहरुख खान, अंगद यादव, आकाश पटेल, जितेंद्र रावत, ने संबोधित किया।सेक्टर प्रभारी राजेश कुमार यादव, रघुनाथ प्रसाद,शरद पासवान, राम सिंह मास्टर, विकास मौर्य, प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर बीकापुर विधानसभा एवं ब्लॉक सोहावल के युवजन सभा के घोषित पदाधिकारियों एवं विकासखंड बीकापुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कुलदीप निषाद, प्रधान बंटी सिंह, प्रधान जानकी प्रसाद यादव को आनंद सेन ने माला पहनाकर सम्मानित किया।
Also read