Saturday, May 11, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurनिपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक सम्पन्न

निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक सम्पन्न

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

विभागीय कार्यों में शिथिलता पर 4 डायट प्रवक्ताओं के वेतन रोकने के निर्देश

हमीरपुर:बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक गत दिवस की देर सायं जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
डायट के प्रवक्ताओ द्वारा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर तथा स्कूलों के निरीक्षण संबंधी कार्यों में शिथिलता पर रखने पर जिलाधिकारी ने सभी चारों डाइट प्रवक्ताओं के वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी /कर्मचारी कार्यों में शिथिलता बरतेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शत प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए तथा विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए । स्कूलों की छोटी-मोटी कमियों को दूर किया जाए। ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित 19 पैरामीटर यथा पुरुष व महिला हेतु अलग-अलग शौचालय , टाइलीकरण आदि पैरामीटर में प्रभावी ढंग से प्लान बनाकर सभी स्कूलों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। सभी स्कूलों में विद्युत के कनेक्शन अनिवार्य रूप से होने चाहिए । उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित रूप से बैठक आयोजित किया जाय। जनपद स्तरीय मेडिकल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन कर दिव्यांग बच्चों के प्रमाण पत्र बनाया जाए।बच्चे स्कूल ड्रेस में आए यह सुनिश्चित कराया जाय। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की जाय। बीएसए व एबीएसए द्वारा स्कूलों का अच्छे ढंग से पर्यवेक्षण किया जाय।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला , सीएमओ, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव ,पीडी साधना दीक्षित ,जिला कृषि अधिकारी मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular