जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न

0
124

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र  स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी,सोनभद्र की बैठक जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछली बैठक की पुष्टि सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति का प्रस्तुतीकरण और अनुमोदन, विशेष साफ-सफाई अभियान का प्रस्तुतीकरण और शौचालयों की कोडिंग आदि बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी से जनपद के ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के निर्माण की प्रगति व जीओ टैंकिंग की जानकारी ली, तो जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि 629 ग्राम पंचायतों में से 625 सामुदायिक शौचालय का निर्माण पूर्ण कराकर जीओ टैंकिंग की जा रही है। शेष 616 सामुदायिक शौचालयों को एनआरएलएम के समूहों को हैण्डओवर कर दिया गया है, उनके माध्यम से शौचालय की देख-रेख की जा रही है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सामुदायिक शौचालय सुबह प्रातः 08.00 बजे से खुल जाये, जिससे सुलभ शौचालय का उपयोग हो सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सामुदायिक सोख्ता गढ्ढा के प्रगति की जानकारी ली, यह तथ्य प्रकाश में आया कि एडीओ पंचायत कोन द्वारा 2.58 प्रतिशत, घोरावल ए0डी0ओ0 पंचायत द्वारा 4.3 प्रतिशत, चतरा ए0डी0ओ0 पंचायत द्वारा 7.6 प्रतिशत सोख्ता गढ़्ढे का निर्माण कार्य अब तक किया गया है। जिलाधिकारी ने सोख्ता गढ्ढा के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर एडीओ पंचायत कोन, घोरावल ए0डी0ओ0 पंचायत व चतरा ए0डी0ओ0 पंचायत को प्रतिकुल प्रविष्टि देने के साथ ही वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास से सम्बन्धित जो भी योजनाएं हैं, उसे निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण कर लिये जायें। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यक्तिगत सोख्ता गढ्ढा एवं सामुदायिक सोख्ता गढ्ढा के निर्माण का कार्य में तेजी लाये। बैठक के दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाये, अन्यथा की दशा में आप के विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में डाॅ0 अमित पाल शर्मा मुख्य विकास अधिकारी, रामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी,  विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी,  अजीत सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी,  अजीत रावत ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज,  विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण, सहायक विकास अधिकारी पंचायतगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here