जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक सम्पन्न

0
332

अवधनामा संवाददाता

पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना/खेत तालाब योजना से पात्र लाभार्थियों को किया जाये लाभान्वित-जिलाधिकारी

सोनभद्र /ब्यूरो जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति/जिला मिशन समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भू-जल रिचार्ज, पशुओं हेतु पेयजल व सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित कराने हेतु कृषक बन्धुओं के खेत में लघु तालाब निर्माण कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में भूमि संरक्षण अधिकारी से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की, तो भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि लघु तालाब के निर्माण की अनुमानित लागत 1 लाख 5 हजार एवं मध्यम तालाब की अनुमानित लागत 2.284 लाख है, जिनमें 50प्रतिशत अंश कृषक बन्धुओं द्वारा एवं 50 प्रतिशत अंश राज्यांश सम्मिलित है, इन तालाबों के निर्माण कृषक बन्धुओं के निजी खेतों में मशीनरी द्वारा कराया जायेगा तथा अनुदान की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके खातों में हस्तांतरित की जायेगी, भूमि संरक्षण इकाई राबर्ट्सगंज द्वारा 75 लघु तालाब व 11 मध्यम तालाब एवं भूमि संरक्षण इकाई चोपन द्वारा 36 लघु तालाब के निर्माण का प्रस्ताव प्राप्त हुआ। इस प्रकार से दोनों इकाईयों द्वारा 111 लघु तालाब व 18 मध्यम तालाब का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भू-जल रिचार्ज, पशुओं हेतु पेयजल तथा सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु खेत, तालाब योजना लागू की गयी है, इस योजना के माध्यम से वर्षा जल को अत्यधिक होने से अधिकांश जल बहकर नदी एवं नालों में चला जाता है तथा साथ ही साथ मृदा भी कटकर चली जाती है, जिससे उपजाऊ भूमि क्षरण अधिक होता है, इस वर्षा जल का अधिक से अधिक मात्रा में खेत तालाब के माध्यम से संचयन करके संचित जल से अधिक से अधिक सिंचाई करते हुए उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है, इस योजना से पात्र कृषकों को लाभान्वित किया जाये व वित्तीय वर्ष-2022-23 हेतु संचालित समस्त योजनाओं/परियोजनाओं का ससमय पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना का प्रमुख उद्देश्य यह है कि लघु एवं सीमांत कृषकों की अनुपजाऊ/कम उपजाऊ भूमि को सुधार कर उसमें फसल के उत्पादन में वृद्धि किया जाना है, बीहड़ एवं बंजर भूमि में सुधार किया जाना है और उसे फसल उत्पादन के लायक तैयार करना है, उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पं0 दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजनान्तर्गत बीहड़ एवं बंजर भूमि में सुधार करते हुए फसल के उत्पादन में वृद्धि लाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, उप निदेशक कृषि श्री डी0के0 गुप्ता, एल0डी0एम0 श्री अरूण पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here