कोरोना गाइडलाइंस को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की नयी तारीख

0
191
Dangerous Form of Corona Virus

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी को लेकर अपने नये आदेश जारी कर दिए हैं. इन आदेशों में कहा गया है कि कोरोना गाइडलाइंस आगामी 31 मार्च तक जारी रहेंगी. गृह मंत्रालय ने केन्द्र शासित प्रदेशों और राज्यों को टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने को कहा है.

Dangerous Form of Corona Virus

उल्लेखनीय है कि केरल और महाराष्ट्र के अलावा कुछ अन्य राज्यों में कोरोना के मामलों में इधर इजाफा हुआ है. गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि हालात को देखते हुए कोरोना गाइडलाइंस 31 मार्च तक बढ़ाई जा रही है. गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वह कोरोना के बढ़ते मामलों पर नज़र बनाए रखें.

गृह मंत्रालय ने अपने आदेशों में कहा है कि कोरोना के नये मामलों और एक्टिव मामलों में हालांकि गिरावट देखी जा रही है ऐसे में हमें और ज्यादा चौकस और जागरूक रहना होगा.

यह भी पढ़ें : आखिर क्या हुआ कि वी मार्ट पर बुरी तरह पीटा गया बावर्दी सिपाही

यह भी पढ़ें : यूपी की इस सीट से राबर्ट बाड्रा पर दांव लगाने जा रही है कांग्रेस

यह भी पढ़ें : किसानों के लिए बने इस आयोग से धर्मेन्द्र मालिक ने दिया इस्तीफ़ा

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने इस तरह से बोला मोदी सरकार पर हमला

गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि वैक्सीनेशन का कार्यक्रम तेज़ करे. हालांकि वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के नये स्ट्रेन के मामले मिलने के बाद सरकार एलर्ट मोड पर है. सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ा दिए हैं.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here