Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeजामिया MCRC के पूर्व निदेशक प्रोफेसर ओबैद सिद्दीकी का निधन

जामिया MCRC के पूर्व निदेशक प्रोफेसर ओबैद सिद्दीकी का निधन

कवि एवं शिक्षाविद ओबैद सिद्दीकी का निधन गाजियाबाद के एक अस्पताल हो गया। वह 63 साल के थे। सिद्दीकी के सहकर्मी रहे कुर्बान अली ने बताया कि सिद्दीकी लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज गाजियाबाद के कौशाम्बी में पिछले एक सप्ताह से चल रहा था। सिद्दीकी के परिवार में एक बेटी और दो भाई हैं।

कुर्बान अली ने कहा कि उन्हें जामिया कब्रिस्तान में शुक्रवार की नमाज के बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। सिद्दीकी का जन्म मेरठ में 1957 में हुआ और उन्होंने उच्च शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हासिल की थी। 1988 में सिद्दीकी ऑल इंडिया रेडियो से जुड़ गए। इसके बाद वह बीबीसी की उर्दू सेवा में काम करने के लिए लंदन चले गए और वहां वह 1996 तक रहे।

ओबैद 2004 में वह जामिया मिल्लिया इस्लामिया के एजेके जन संचार अनुसंधान केंद्र से जुड़ गए और बाद में इसके निदेशक बने। उन्होंने एनडीटीवी के साथ भी काम किया और वह उर्दू कवि के रूप में भी जाने जाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular