Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeशिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर जोर हो- मुरली मनोहर जोशी

शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर जोर हो- मुरली मनोहर जोशी

शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास पर जोर हो- मुरली मनोहर जोशी

कानपुर महानगर। कानपुर हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा। कानपुर को  स्मार्ट सिटी बनाये जाने हेतु मानकों के अनुरूप कार्य कर विकसित  किया जाये इसी के साथ कानपुर को ग्रीन सिटी के रूप में भी विकसित किया जाये।कानपुर में जैव ,हर्बल पौधशाला वाटिका एवं नक्षत्र वाटिका बनाई जाए। सभी डाटा व्यव साईड  पर रहे ताकि उनका उपयोग अन्य  विभाग भी कर सकें। इस वर्ष नकलविहीन परीक्षा में जन सहयोग प्राप्त हुआ है, और इस कारण किसी केंद्र प्रभारी को नही बदला गया है | बच्चो में खेलकूद  को प्रोत्साहित करने के लिए सभी ब्लाकों एवं स्कूलों में  खेल के मैदानों का निरीक्षण कर उन्हें विकसित किया जाय । विकास कार्यो के साथ साथ पर्यावरण  सन्तुलन पर भी विशेष ध्यान दिया जाये । स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने हेतु चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाये | दूर दराज के ग्रामीण अचलो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में स्वस्थ्य सेवाएं बेहतर हो | कायाकल्प योजना के अंतर्गत सरसौल और कल्याणपुर सीएचसी एवं पीएचसी में आधुनिक सुविधाए उपलब्ध कराकर उन्हें बेहतर बनाया गया है | उन्होंने  भूमि संरक्षण अधिकारी से उनके द्वारा किये जा रहे सम्पूर्ण कार्यो का विवरण उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया |

उक्त निर्देश/अभिव्यक्ति  जिला विकास समन्वय औऱ निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में सांसद डा0 मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता में विकास  भवन के सभागार में आयोजित बैठक में व्यक्त किये ।उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि भूमि विवाद निस्तारण को समयबध्यता  के साथ किया जाये |  उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि धान एवं गेंहू निश्चित तौर पर पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक क्रय हुआ है लेकिन फिर भी किसानों की समस्याओं को अधिकारी व्यक्तिगत रूप से सुन कर  उन्हें निस्तारित करें । नकल विहीन परीक्षा के लिए अधिकारी बधाई के पात्र है, इससे शिक्षा में गुणवत्ता आएगी तथा देश को पढ़े लिखे नौजवान भी मिलेंगे । उन्होंने टैक्नोलॉजी को अपनाते हुए कम्प्यूटराइजेशन से कार्य करें | उन्होंने कहा की विद्युत की अंडरग्राइन्ड केबलिंग का कार्य मैप बनाकर पूर्ण कराया जाये जिससे रोड कटिंग की समस्या से जनता को निजात मिल सकें |

 डा0 जोशी ने प्रशासन द्वारा 143कन्याओं की शादी मुख्य मंत्री  सामूहिक विवाह योजना के अंगर्तग  कराये जाने पर हर्ष व्यक्त किया, तथा  शासन की मंशा के अनुरूप योजना की सफलता के लिए निरंतन प्रयास रत रहना होगा । कानपुर में उत्तर प्रदेश दिवस का एवं बिठूर महोत्सव के सफल आयोजन कराकर जिला प्रशासन ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालयों में चिकित्सकों की उपस्थिति समय समय पर चेक की जाती रहे तथा दवा देने के लिए सम्बन्धित चिकित्सक की उपस्थिति भी आवश्यक होनी चाहिए ।बैठक में उपस्थित उन्होंने  अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों एवं सचिवों में समन्वय रखा जाये ताकि विकास कार्य प्रभावित न हो इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायत राज  अधिकारी को निर्देशित किया किपीएससी एवं सीएससी पर सफाई हेतु विशेष प्रबंध करें तथा इसका निरीक्षण अधिकारी समय समय पर करते रहे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनता को झोलाछाप डाक्टरो से निजात दिलाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए ।जनता को उपलब्ध होने वाली दवाइयां पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों के स्टोर में उपलब्ध रहे । उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव को (खुले में शौच मुक्त )ओडीएफ  कराने के कार्यो में लापरवाही नहीं होनी चाहिए जहां शौचालय निर्माण हुआ है उनका उपयोग भी होता रहे | उन्होंने गिरते भूजल स्तर के सुधर हेतु प्रधान मंत्री कृषि सिचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप एवं स्पिंकलर से सिचाई किये जाने हेतु किसानों को जागरूक किये जाने के संबंध में निर्देशित किया | उन्होंने किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया |

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर अधिकारियों के पास एम0एल०ए० ,एम० पी० एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के ईमेल ,फ़ोन नम्बर उपलब्ध होने चाहिए ।उन्होंने निर्देशितकिया कि अधिकारी जो भी आंकड़े दे वह सही दे तथा किये जा रहे विकास कार्यो से जनप्रतिनिधियो को अवगत कराते रहे । दीन दयाल अन्त्योदय योजना में 678 समूहों की स्थापना की जा चुकी है तथा 200 समूहों के खाते भी खुलवाकर उनमे कार्य प्रराम्भ कराया जा चुका है । प्रधानमंत्री सड़क योजना में निर्माण कार्य के अंतर्गत सत प्रतिशत निर्माण कार्य हो चुके है तथा 31 मार्च तक लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित कर ली जायेगी इसके साथ ही अनुरक्षण कार्य 74 प्रतिशत तक हो चुके है । उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत चारागाहों के निर्माण के साथ पशुओं का केंद्र भी बनाया जाये तथा मनरेगा से लेमन ग्रास एवं तुलसी पौधशाला का निर्माण कराया जाये|  जिलाधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह ने बैठक में बताया कि समस्त ब्लाकों एवं तहसीलों में विकास कार्य  में किसी तरह बाधा न आये तथा संबंधित अधिकारियों से विकास कार्य की मॉनेटरिंग हेतु समस्त विकास खंडो  एवं तहसील को वीडियो कांफ्रेंसिग से जोड़ा जा रहा है  ताकि अधिकारियों को जिला मुख्यालय न आना पड़े और यथा स्थान से विकास कार्यो की मानेटरिंग की जा सकें |
बैठक में अवगत कराया गया किराष्ट्रीय पारिवारिक योजना में 1640 आवेदन पत्रों को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 5788 आवास स्वीकृत किए गए है तथा इन सभी को प्रथम एवं द्वितीय किस्तें दी जा चुकी है तथा तीसरी अंतिम क़िस्त भी जल्द भी दी जायेगी। राष्ट्रीय ग्रामीण पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पाइप पेयजल योजना का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें 993 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है । किसानों की फसल प्राकृतिक आपदाओं से बचाते हुए उन्हें छति पूर्ति हेतु प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ को जनरल इंश्योरेंश कम्पनी द्वारा लगभग 51 हजार कृषको की भूमि का बीमा किया गया ,इसी प्रकार रवि फसल में लगभग 52 हजार कृषको का बीमा किया गया और उन्हें छति पूर्ति भी दिलाई गई । बैठक में अवगत कराया गया विद्युत  आपूर्ति ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन विद्युत  कनेक्शन पं०दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं ग्रामो का ऊर्जीकरण, ग्रामीण टीकाकरण आदि योजनाओ पर विचार कर जिलाधिकारी एवं अन्यअधिकारीयो को निर्देशित किया कि शेष योजनाओं पर क्रियान्वयन तेजी से किया जाये | प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है |
बैठक में सांसद अंजू बाला  ,जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा कटियार , विधायक भगवती प्रसाद  सागर , विधायक अभिजीत सिंह सांगा ,एम०एल०सी० अरुण पाठक आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे |

सर्वोत्तम तिवारी की रिपोर्ट 


9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular