Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeयहाँ एक लोटा जल चढ़ाने से पूरी होती है मनोकामनाएं

यहाँ एक लोटा जल चढ़ाने से पूरी होती है मनोकामनाएं

पिपराईच से शमशाद/नजीब की रिपोर्ट
यहाँ एक लोटा जल चढ़ाने से पूरी होती है मनोकामनाएं
सावन के दूसरे सोमवार को मोटेश्वर शिवमंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
 गोरखपुर/पिपराईच । सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में शिव भक्तों ने हर हर महादेव के नारों के साथ महाकाल भोले शंकर को जलाभिषेक किया। सावन के दूसरे सोमवार के दिन पिपराईच के सभी मंदिरों को सजाया गया था । सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालु जुटने लगे थे। पिपराइच स्थित मोटेश्वर शिव मंदिर में शिव भक्तों के उमडे हुजूम से पूरा मंदिर परिसर ॐ नमः शिवाय, व हर हर महादेव के जय घोष से गुज उठा । सावन के इस पवित्र महीने मे भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिये रुद्राभीसेक, आरती और रुढ्रि पाठ, शिव महापुराणकथा और शिवार्चना का आयोजन होता है ।बताते चले की आज के दिन भक्त गंगा जल, दुध से अभिषेक करते है । ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव की आराधना करने से भोले नाथ भक्तो के सारे दुख दूर करते है।  सावन मास के पहले सोमवार को पिपराईच मे प्राचीन मोटेश्वर शिव मंदिर मे एक लोटा जल चढ़ाने से भक्तो की मुराद पूरी होती है इसलिये यहाँ दूर दूर से लोग अपनी मनोकामना लेकर आते है। पूरे सावन भर यहाँ हर हर महादेव के नारे लगते है और उत्सव जैसा माहौल रहता है ।
——————————————————————————————————————–
हमें सभी जिलों में ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरुरत है संपर्क करे-9918956492
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular