Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeगुड गवर्नेंस एसोसिएट्स प्रोग्राम के दूसरे बैच के लिये अंतिम बार आवेदन...

गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स प्रोग्राम के दूसरे बैच के लिये अंतिम बार आवेदन मंगाये गये

 पहले 10 दिनों में देश भर से उत्साहवर्द्धक प्रतिसाद प्राप्त हुआ
 उच्च क्षमता वाले 21 युवा लीडर्स हरियाणा राज्य में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के लिये विभिन्न सरकारी योजनाओं और विभागों में काम करेंगे
 नाॅलेज पार्टनर के रूप में अशोका यूनिवर्सिटी द्वारा इन युवा एसोसिएट्स को प्रशिक्षित एवं मेंटर किया जायेगा
 2017 प्रोग्राम के लिये आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2017 है
नई दिल्ली, 17 मार्च, 2017। हरियाणा के मुख्यमंत्री के एसोसिएट्स के एक और सफल बैच के निर्माण के लक्ष्य के साथ, मुख्यमंत्री के गुड गवर्नेंस एसोसिएट्स (सीएमजीजीए) प्रोग्राम के अंतर्गत आज नई दिल्ली में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में अंतिम बार आवेदन मंगाने की घोषणा की गई। हरियाणा के मुख्यमंत्री के अपर प्रधान सचिव डाॅ. राकेश गुप्ता और अशोका यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर एवं संस्थापक श्री विनीत गुप्ता ने आज यह घोषणा की। सीएमजीजीए हरियाणा सरकार और अशोका यूनिवर्सिटी के बीच एक रणनीतिक पहल है जिसका लक्ष्य युवाओं को गवर्नेंस एवं प्रशासन का परिचय कराने के साथ ही परियोजनाओं पर उनकी नई सोच एवं उनके प्रशिक्षण का प्रयोग करना है। नाॅलेज पार्टनर के रूप में अशोका यूनिवर्सिटी नियुक्ति, प्रशिक्षण, मेंटरिंग एवं एसोसिएट्स के काम पर निगरानी रखने की प्रक्रिया में योगदान देगी।
पहले बैच से चुनिंदा एसोसिएट्स हरियाणा के विभिन्न जिलों में अपना काम दिखाने तथा अपने अनुभव बांटने के लिए मौजूद थे। एसोसिएट्स ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सशक्तीकरण, प्रशासन तथा कौशल एवं आजीविका के क्षेत्रों में कुछ जिलों में चिन्हित 40 सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों के बारे में बताया। सरकार को ये अभ्यास न केवल अन्य जिलों, बल्कि अन्य राज्यों में भी दोहराने की उम्मीद है।
पिछले साल हरियाणा, उड़ीसा, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, दिल्ली, एमपी एवं राजस्थान में अग्रणी संस्थानों से 25 सीटों के लिए 1430 से अधिक आवेदन मिले थे। इस साल भी एक साल के दौरान विभिन्न शहरों से लगभग 21 युवा लीडर्स को चुना जाएगा, जोकि हरियाणा के 21 जिलों में काम करेंगे। चुने गए एसोसिएट्स को अशोका यूनिवर्सिटी में दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएमओ से मिले नियमित जनादेश के क्रियान्वयन के अलावा, सीएमजीजीए डिप्टी कमिश्नरों एवं जिले के अन्य अधिकारियों के साथ काम करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं को गति प्रदान करेगा और उनके जिलों में प्रमुख परिवर्तन लाएगा। एसोसिएट जिला स्तर पर विभिन्न समस्याएं सुलझाने के लिए व्यापक पैमाने पर खोजपरक समाधानों की भी शुरूआत करेंगे।
इस काॅन्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्यमंत्री के अपर प्रधान सचिव, डाॅ. राकेश गुप्ता ने कहा, ‘‘इस प्रोग्राम के पहले साल ने जबरदस्त परिणाम दिए हैं। एसोसिएट्स ने प्रशासन तथा राज्य के मुख्य अभियानों के क्रियान्वयन में सार्थक योगदान दिया है। इस प्रोग्राम की शुरुआत के बाद मुख्यमंत्री की विंडो पर लंबित शिकायतों में कमी आई है। एसोसिएट्स हमारे प्रमुख प्रोजेक्टों का काम देख रहे हैं और उन्होंने सुधार के लिए उपयोगी परामर्श दिए हैं। हरियाणा विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर प्रगति कर रहा है और बड़े बदलाव की ओर अग्रसर है। हमें खुशी है कि हम युवाओं की सक्रिय सहभागिता के साथ बदलाव की अपनी यात्रा की ओर बढ़ रहे हैं और इस साल एक और सफल बैच के प्रति आशान्वित हैं।’’
श्री विनीत गुप्ता, प्रो वाइस चांसलर और संस्थापक, अशोका यूनिवर्सिटी ने कहा, ‘‘अशोका में हम एक ऐसा परितंत्र बनाने के इच्छुक हैं, जहां पर समाज के लिये कुछ करने और राष्ट्र निर्माण के जज्बे के साथ विद्यार्थियों को विकसित किया जा सके। उद्यमिता और जन सेवा का विचार यूनिवर्सिटी के सिद्धांत के अनुकूल है। इस मान्यता और समस्या का समधान करने वाले प्रभावी लोगों, महत्वपूर्ण विचारकों एवं बेहतर संचारकर्ताओं का निर्माण करने के हमारे प्रयासों के अनुरूप हम हरियाणा सरकार के साथ इस गठबंधन के दूसरे चरण में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य प्रभावशाली लीडरों की भावी पीढ़ी का निर्माण करना है।‘‘
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular