Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeकलाओं के संगम ने दी गुरु को श्रद्धांजलि

कलाओं के संगम ने दी गुरु को श्रद्धांजलि

join us-9918956492—————–
कलाओं के संगम ने दी गुरु को श्रद्धांजलि
पंडित अर्जुन मिश्रा पर हुए श्रद्धांजलि स्वरूप कथक कार्यक्रम
लखनऊ।कहते है गुरु को सच्चा सम्मान वो होता है जो उनके शिष्य सीखने के बाद बढ़िया तरीके से प्रदर्शन कर सके।और इसी सम्मान को अपने कला प्रदर्शन के द्वारा महान कथक कलाकार पंडित अर्जुन मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर उनके शिष्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप दी।पंडित अर्जुन मिश्रा कथक ड्योढ़ी पर रविवार को भावभीनी कलात्मक श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया जिसमें कथक को लखनऊ घराने में कथक को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने वाले पंडित अर्जुन मिश्रा की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया।कार्यकम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर की गई ।इसके बाद कार्यकम में आए हुए गणमान्य अतिथियों ने कथक गुरु पंडित अर्जुन मिश्रा के द्वारा किये गए कथक को लखनऊ की विरासत में सहेजने की संघर्षो के बारे में बताया।
सबसे पहले पंडित अनुज मिश्रा ने परंपरागत कथक से कार्यकम का सांस्कृतिक शुभारम्भ किया उसके बाद कान्तिका मिश्रा ने भावपक्ष एवं माखनचोरी पर अपने कदमो की ताल पर मौजूद अतिथियों को जमकर ताली बजाने को मजबूर कर दिया।ठुमरी पर स्मृति मिश्रा ने तथा पंडित अर्जुन मिश्रा के सूफियाना अंदाज को नेहा मिश्रा ने अपनी कथक कला में उतारा।मनीषा मिश्रा के परम्परागत कथक नृत्य के साथ दर्जनों शिष्यों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।तबले पर पंडित कालीनाथ मिश्रा एवं पंडित रविनाथ मिश्रा ने थाप छोड़ी इसके अलावा सितार पर नवीन मिश्रा,सारंगी पर जीशान सिंथेसाइजर पर सागर ने गायन की तथा बासुरी पर दीपेंद्र ने अपनी कला से पंडित अर्जुन मिश्र को श्रद्धाजलि दी।
कार्यकम का सफल संचालन पंडित अर्जुन मिश्र के पुत्र कथक गुरु अनुज मिश्रा ने किया एवं अंत मे कार्यकम का समापन पंडित अर्जुन मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण के द्वारा दी गई।
कार्यकम में मीर जाफर अब्दुल्ला, योगेश जी(साहित्यकार),डाक्टर कुमकुमधर(प्रोफेसर कथक गुरु),रश्मि(सामाजिक कार्यकर्ता),रविनाथ मिश्र (तबला वादक) सूर्यमोहन कुलश्रेष्ठ(पूर्व निदेशक बीएनए) शामिल हुए|
——————————————————————————————————————-
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular