Friday, April 26, 2024
spot_img
HomeMarqueeआज से लखनऊ मेट्रो का गो स्मार्ट कार्ड बिकना शुरु

आज से लखनऊ मेट्रो का गो स्मार्ट कार्ड बिकना शुरु

join us-9918956492——————
लखनऊः आज से लखनऊ मेट्रो का गो स्मार्ट कार्ड बिकना शुरु हो गया है, जिसकी बिक्री 1 से 4 सितंबर तक जारी रहेगी। लोग सुबह 10 से 5 बजे तक इसे खरीद सकते है। इसका सबसे बड़ा फायदा होगा कि अब यात्र‍ियों को टोकन लेने के ल‍िए लाइन से छुटकाना म‍िलेगा और यात्रा सुगम हो जाएगी।

बता दें लखनऊ मेट्रो के 8 स्टेशन को प्रॉयरिटी कोरिडोर के अनुसार प्लेटिनम रेटिंग दिया है। इसके ल‍िए इंड‍ियन ग्रीन बिल्डिंग काउंस‍िल (आईजीबीसी) ने लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) को एक ‘ग्रीन मेट्रो रेल सिस्टम’ के ल‍िए प्रमाणित किया है, जो भारत में किसी सिस्टम को ग्रीन सिस्टम प्रमाणित करने के लिए हाईयर ऑर्गेनाइजेशन है।

इन स्थानों पर मिलेगा कार्ड
-लखनऊ मेट्रो ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ।
– चारबाग मेट्रो स्टेशन, ग्राउंड लेवल, बाहर शटर की ओर।
– एचडीएफ सी बैंक लि, भूतल, 56 एव 57, चन्दर नगर, आलमबाग, लखनऊ।
– ट्रान्सपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन, जी एवं सी लिफ्ट के करीब, भूतल पर।
– एचडीएफ सी बैंक लि, नाका हिंडोला शाखा, होटल दयाल बिल्डिंग, 76/13, गुरूद्वारा रोड, थाना नाका हिंडोला, लखनऊ।
– गोस्मार्ट कार्ड केवल उक्त स्थानों पर ही मिलेगा।

महज 200 रुपए में बन रहे कार्ड
यह भी बता दें कि 6 सितंबर से मेट्रो से यात्रा करने वाले लोग सभी मेट्रो स्टेशनों से टोकेन और टुरिस्ट काड्र्स खरीद सकते हैं। गो स्मार्ट कार्ड 200 रुपए में उपलब्ध होंगे, जिसमें वापसी सुरक्षित 100 रुपए सम्मिलित है। मेट्रो से यात्रा करने पर न्यूनतम किराया 10 रुपए और 18 स्टेशनों से ज्यादा यात्रा करने पर अधिकतम किराया 60 रुपए है।

10% की छूट के साथ मिलेगा लाइन से छुटकारा
लखनऊ मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्री एक से अधिक यात्राओं के लिए गो स्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं। इससे उन्हें टोकन खरीदने के लिए लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने पर प्रत्येक यात्रा में यात्रियों को 10 फीसदी की छूट प्राप्त होगी।

https://www.youtube.com/watch?v=kMFCjzj29nE&t=1s


अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadh news सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular