Saturday, May 11, 2024
spot_img
HomeLiteratureमहात्मा गांधी की 151वीं जयंती के उपलक्ष में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के...

महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के उपलक्ष में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कई स्मृति कार्यक्रम आयोजित

महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के उपलक्ष में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में कई स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा इस अवसर पर “कोविड-19 महामारी में मानव अस्तित्व” विषय पर आयोजित आनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता में श्री राजन (रिसर्च स्कालर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, बनारस) ने 1500 रू का पहला पुरस्कार जीता जबकि फिरदौस ए० चैधरी (बीए, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) और अंजलि रजक (बीए, प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल) ने प्रतियोगिता में दूसरे तथा तीसरे पुरस्कार के रूप में क्रमशः 1000 रू और 500 रू रुपये जीते।
प्रोफेसर लतीफ हुसैन एस काजमी (विभागाध्यक्ष एवं संरक्षक) ने कहा कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अनन्या राउत (कक्षा छ, डीएवी पब्लिक स्कूल, भुवनेश्वर) ने प्रथम पुरस्कार के रूप में 1500 रू नकद जीते, जबकि शहनाज बेगम (बीए एलएलबी एएमयू मुर्शिदाबाद केंद्र) और अलीजा फारूकी (कक्षा पांच, डीपीएस, सिविल लाइन्स, अलीगढ़) को क्रमशः दूसरे और तीसरे पुरस्कार के रूप में 1000 रू और 500 रु प्रदान किये गये।
श्री शाहिदुल हक (सहायक प्रोफेसर तथा संयोजक) ने प्रतिभागियों से महात्मा गांधी की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया।
दूरस्थ शिक्षा केंद्र ने इस अवसर पर दो दिवसीय स्मृति कार्यक्रम के अंतर्गत पहले दिन महात्मा गांधी के जीवन, योंगदान तथा विचारधारा पर एक वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया, जबकि दूसरे दिन महात्मा गांधी पर एक आनलाइन क्विज़ का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न भागो से बड़ी संख्या में छात्रों और शोधार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।
केंद्र के निदेशक प्रोफेसर मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी ने कहा कि डाक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग का उद्देश्य गांधी जी के दर्शन और आदर्शों पर फिर से विचार करना तथा वर्तमान समय में उनकी प्रासंगिकता को चिह्नित करना था। इसके उपरांत वृतचित्र पर एक संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
प्रोफेसर अंसारी ने कहा कि क्विज में भाग लेने वाले उन सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किये गये जिन्होंने 50 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
इसके अतिरिक्त तशरीह व मुनाफेउल आज़ा  विभाग द्वारा एक सप्ताह पर आधारित आनलाइन फिल्म समारोह का आयोजन किया गया। डा० आयशा ऐजाज (सहायक प्रोफेसर और संयोजक) ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले फिल्म महोत्सव में कई वृतचित्रों का प्रदर्शन किया गया जिनमें “महात्मा गांधी के सफलता पर प्रेरणादायक उद्धरण”, “महात्मा गांधी की कहानीः द मैन आफ द मिलेनियम” और ”महात्मा गांधी के अज्ञात तथ्य” शामिल थे।
एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल में, प्रिंसिपल, डा० आलमगीर ने गांधीजी के जीवन पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि उन्होंने अहिंसा के माध्यम से देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने डांडी मार्च, स्वदेशी आंदोलन तथा सविनय अवज्ञा सहित महात्मा द्वारा शुरू किए गए स्वतंत्रता आंदोलन के विभिन्न घटनाक्रम पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश के कृषि और औद्योगिक विकास में बड़ा योगदान दिया। डा० आलमगीर ने “जय जवान, जय किसान” का ऐतिहासिक नारा देने के लिए शास्त्री जी को विशेष रूप से याद किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular