अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के पाठ्यक्रमों (बीएससी बायोटेक्नोलाजी, मेडिकल बायोकेमेस्ट्री, मेडिकल माइक्रोबायोलाजी) एंव कृषि विज्ञान संकाय के पाठ्यक्रम बीएससी कृषि विज्ञान की प्रवेश परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हुई।
विश्वविद्यालय की तरफ से सत्र 2023-24 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कॉलेज) में बने परीक्षा केंद्र पर किया गया। परीक्षा में पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्य बिहार के परीक्षार्थी भी सम्मिलित हुए। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र 25 अप्रैल से 31 मई तक आमंत्रित किये गये थे। इन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन कुलपति मेजर जनरल डा. अतुल वाजपेयी एवं कुलसचिव डा. प्रदीप कुमार राव के कुशल नेतृत्व में विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा सम्पन्न कराया गया।