Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurदंगल और दौड़ प्रतियोगिता के साथ महाराजा बाबा का मेला सम्पन्न

दंगल और दौड़ प्रतियोगिता के साथ महाराजा बाबा का मेला सम्पन्न

अवधनामा संवाददाता

पहलवान राधेश्याम ने जीती शील्ड, दौड़ में अनूप सिंह ने मारी बाजी

मौदहा। हमीरपुर।29 नवंबर मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गाँव सिसोलर स्थित महाराजा बाबा का तीन दिवसीय मेला में आज ईनामी दंगल और दौड़ प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हो गया है। दंगल में आये पहलवानों ने कुस्ती कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी है।दंगल में राधेश्याम पहलवान ने शील्ड की कुस्ती जीती है वहीं दौड़ में अनूप सिंह प्रथम विजेता बने हैं।

सिसोलर गाँव के सुप्रसिद्ध महाराजा बाबा के तीन दिवसीय मेला में आखिरी दिन आज ईनामी दंगल का आयोजन हुआ इसमें देश के कोने कोने से आये दर्जनों पहलवानों ने कुस्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी है इस दौरान शील्ड की कुस्ती में कांटे का मुकाबला देखने को मिला जिसमें बांदा जनपद के गाँव मिरगहनी निवासी पहलवान राधेश्याम और पहलवान वीरु के बीच कांटे का मुकाबला हुआ है और अंत में राधेश्याम ने वीरू को पटकनी देकर शील्ड अपने नाम कर ली है।शील्ड की कुस्ती के अलावा अन्य कुस्तियों में जनपद के गाँव मूंगुस के पहलवान नंदू ने बाराबंकी के पहलवान राधे को पटखनी दी है, अयोध्या के पहलवान पागलबाबा ने राजस्थान के भूकंप सिंह को चित्त किया है, महिला कुस्ती दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही हैं जिसमें कानपुर की खुशी पाल ने हरियाणा की मन्नू को हराया वहीं गोरखपुर की रानी मौर्या और बहराइच की अल्का पटेल के बीच हुई कुस्ती बराबर पर रही है इन पहलवानों के साथ ही दर्जनों पहलवानों ने कुस्ती कला का प्रदर्शन किया है।दंगल के अलावा आज सुबह युवाओं की दौड़ का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय गांवों से आये दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया है।इस 1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता मुंडेरा गाँव के अनूप सिंह पुत्र प्रेम सिंह को 2100 रु ट्राफी एवं मेडल, द्वितीय विजेता गाँव सिजवाही निवासी विकास सिंह पुत्र ज्ञान सिंह को 1500₹ ट्राफी व मेडल तथा तृतीय विजेता पंधरी गाँव निवासी शशि बाबू पुत्र रामप्रकाश को 1000 रुपये एवं ट्राफी तथा मेडल देकर आयोजक मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया है।कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से बांदा जनपद के गाँव मवई निवासी लल्लू पहलवान, सिसोलर के समाजसेवी विजय शंकर पाण्डेय, महेश प्रसाद शुक्ला, जितेन्द्र तिवारी ( सुरेन्द्र महराज),पूर्व प्रधान खैरी मलखान यादव, पूर्व प्रधान बक्छा जागेश्वर प्रजापति, दिनेश सिंह( मुन्नी सिंह) टोलामाफ, सुरेश गुप्ता डीजल वाले, भुलसी प्रधान लल्लू राम प्रजापति, प्रधान गुसियारी असरार अहमद, भाजपा नेता जितेन्द्र पाल भुलसी,अरुण यादव सिसोलर, भटुरी प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव सविता, छानी प्रधान राकेश पाल,भैसमरी प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह ( बंटा) ज्ञानेंद्र सिंह सिसोलर, राजेंद्र प्रजापति सिसोलर, दिगंबर सिंह ग्राम विकास अधिकारी सिसोलर, सुनील कुमार निगम ग्राम विकास अधिकारी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय एवं गाव के लोग मौजूद रहे हैं।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय शंकर प्रजापति ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया है।रैफरी की मुख्य भूमिका में लल्लू पहलवान मवई रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular