महंत कमलदास बने संत सेना के जिला महासचिव

0
113

Mahant Kamaldas became District General Secretary of Sant Senaआदिल तनहा (अवधनामा संवाददाता)

बाराबंकी। (Barabanki) शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने संत इकाई संत सेना का विस्तार करते हुए बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेहरा देवी अमरा हनुमान मंदिर के महंत कमल दास को संत सेना बाराबंकी का जिला महासचिव नियुक्त किया है सोमैय्या नगर शिवसेना जिला कार्यालय पर कमल दास को जिला प्रमुख शिवसेना मनोज विद्रोही ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया और आशा जताई कि वे निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए संत समाज को शिवसेना से जोड़ने का कार्य करेंगे इस अवसर पर संत सेना जिला प्रमुख नागा श्यामपुरी बाबा भी उपस्थित थे
 श्री दास की नियुक्ति पर शिवसेना जिला प्रधान महासचिव पं संजय शर्मा ,जिला वरिष्ठ उप प्रमुख कमलेश सिंह चौहान, जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मीकि उर्फ पंडित जी,सूरज जायसवाल,अजय गुप्ता, व्यापार सेना जिला प्रमुख सुशील जायसवाल उर्फ बबलू,विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख पं दिव्य प्रकाश पाठक,युवासेना जिला प्रमुख मनोज सिंह मिन्टू आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।
फोटो नं 3

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here