महिला सशक्तिकरण के प्रति किया गया जागरूक

0
34

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिला प्रोवेशन अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि महिला शशक्तिकरण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम वन स्टॉप सेंटर सरकारी भिस्वा, जे0पी0एस0, चिल्ड्रेन एकेडमी कठकुइया खास, पडरौना में महिला शक्ति केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर द्वारा राष्ट्रीय जेंडर अभियान के अंतर्गत मंगलवार को वन स्टॉप सेंटर पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं जैसे- एक छत के नीचे पीड़ित महिलाओं को परामर्श सहायता कानूनी सहायता, मेडिकल सहायता, 5 दिवस का सेल्टर आदि सुविधाओं तथा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय में जानकारी दिया गया एवं महिला हेल्पलाइन नंबर- 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098 यौन उत्पीड़न की रोकथाम, घरेलू हिंसा के रोकथाम, बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर जागरूक किया गया। इस मौके पर महिला कल्याण अधिकारी प्रतिभा सिंह, डीसी वंदना कुशवाहा, प्रधानाचार्य श्रीराम कुशवाहा सहित छात्राएं उपस्थित रही।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here