अवधनामा संवाददाता
मोहम्मदी-खीरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भानपुर बनवारी में पुलिस ने महिला और पुरुषों के साथ साइबर अपराध रोकथाम के प्रति चैपाल लगाकर जागरूक किया। शुक्रवार को ग्राम भानपुर बनवारी में एसआई अवनेश कुमार, एसआई देवता दीन यादव, आरक्षी मुकेश पाण्डे, विकास कुमार, महिला आरक्षी वंदना और ज्योती की संयुक्त टीम ने गांव में चैपाल लगाकर लोगों को साइबर अपराध की जानकारी देते हुए उनसे निपटने के तरीके बताएं। गांव में संयुक्त गिरोह द्वारा ज्वैलरी की सफाई करना, पेंशन आदि बनवाने का झांसा देने वाले लोगों को देखते ही उनकी सूचना सम्बन्धित थाने पर देने की अपील की। गांव की महिलाएं और किशोरियों को सुरक्षा के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी गई। इस पहल की जनता ने जमकर सराहना की।