लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर स्थित रेभा और बारामासी में अंडरपास निर्माण का कार्य चल रहा है। रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को 7 घंटे का ब्लॉक लेकर अंडरपास के लिए हाइट साल्वे स्थापित किया है।
नॉर्दर्न रेलवे के आई ओ डब्ल्यू सौरभ सिंह ने बताया कि दोनों अंडरपासों में लिमिटेड हाइट साल्वे पहले से तैयार था। रेलवे ट्रैक को अस्थायी रूप से हटाकर लिमिटेड हाइट साल्वे को स्थापित किया गया है। इसके बाद ट्रैक को बिछाया गया। यह लगभग दो माह के अंदर अंडरपास बनकर तैयार हो जायेगा।
ब्लॉक के दौरान लखनऊ-वाराणसी रेलखंड की सभी ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।
इस अंडरपास से क्षेत्र की बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। लोगों को रेलवे ट्रैक पार करने में अब जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा। किसानों, स्कूली बच्चों और आम राहगीरों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी।
Also read